Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Myanmar: म्यांमार में शीर्ष चुनाव अधिकारी की गोली मारकर हत्या, पीपुल्स डिफेंस फोर्स को ठहराया गया जिम्मेदार

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 23 Apr 2023 05:35 PM (IST)

    म्यांमार के वाणिज्यिक राजधानी यांगून में चुनाव आयोग के एक शीर्ष अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। देश के केंद्रीय चुनाव आयोग के उप महानिदेशक साई ...और पढ़ें

    Hero Image
    म्यांमार में शीर्ष चुनाव अधिकारी की गोली मारकर हत्या, पीपुल्स डिफेंस फोर्स को ठहराया गया जिम्मेदार।

    बैंकाक, एपी। म्यांमार के वाणिज्यिक राजधानी यांगून में चुनाव आयोग के एक शीर्ष अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस हमले के लिए देश में सैन्य शासन का विरोध करने वाले आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। सेना के सूचना कार्यालय और मीडिया के मुताबिक, देश के केंद्रीय चुनाव आयोग के उप महानिदेशक साई क्याव थू (Sai Kyaw Thu) को उनके कार में कई गोलियां मारी गई, जिसमें उनकी मौत हो गई। मालूम हो कि साई क्याव थू को सेना ने शनिवार को नियुक्ति की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीपुल्स डिफेंस फोर्स को हमले के लिए ठहराया गया जिम्मेदार

    सेना के सूचना कार्यालय ने रविवार को कहा कि चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी पर हमला पीपुल्स डिफेंस फोर्स द्वारा किया गया, जो लोकतंत्र समर्थक नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट की एक सशस्त्र शाखा है। पीपुल्स डिफेंस फोर्स देश में सेना द्वारा स्थापित सरकार का लगातार विरोध करता रहा है, जब से सेना ने सत्ता पर काबिज हुआ है।

    साई क्याव थू थे चुनाव आयोग के सबसे वरिष्ठ अधिकारी

    एक फरवरी 2021 को आंग सान सू की की चुनी हुई सरकार से सेना द्वारा सत्ता हथियाने के बाद से साई क्याव थू को चुनाव आयोग का सबसे वरिष्ठ अधिकारी माना जा रहा है। मालूम हो कि हाल ही में म्यांमार की ओर से सागैंग क्षेत्र के पा जी ग्यी गांव में एक आयोजन के दौरान सेना की ओर से की गई हवाई कार्रवाई में 160 लोगों की मौत हो गई थी। कंबालू में मंगलवार को 200 लोगों पर फाइटर जेट से दो बम गिराए गए। इसके ठीक बाद एमआइ 35 हेलीकाप्टर से 10 मिनट तक गोलीबारी की गई थी।

    पहले भी हुई है इस प्रकार की घटना

    मालूम हो कि इससे पहले 14 मार्च को म्यांमार सेना ने एक बौद्ध मठ पर हमला कर 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। एक विद्रोही संगठन कारेन्नी नेशनलिस्ट डिफेंस फोर्स (केएनडीएफ) ने यह दावा किया था।