Move to Jagran APP

ब्राजील में बारिश ने तोड़ा 110 सालों का रिकॉर्ड, बाढ़ और भूस्‍खलन में 57 लोगों की मौत

दक्षिणी ब्राजील में भारी बारिश के कारण बाढ़ व भूस्‍खलन से 57 लोगों की मौत हो गई और करीब 20000 लोग विस्‍थापित हो गए हैं।

By Monika MinalEdited By: Published: Mon, 27 Jan 2020 04:29 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jan 2020 04:29 PM (IST)
ब्राजील में बारिश ने तोड़ा 110 सालों का रिकॉर्ड, बाढ़ और भूस्‍खलन में 57 लोगों की मौत
ब्राजील में बारिश ने तोड़ा 110 सालों का रिकॉर्ड, बाढ़ और भूस्‍खलन में 57 लोगों की मौत

ब्राजिलिया (एएनआइ)। ब्राजील के दक्षिण इलाके में भारी बारिश के कारण बाढ़ में 57 जानें चली गई। यहां का सबसे अधिक प्रभावित इलाका मिनास गेराइस (Minas Gerais) है जहां सबसे अधिक 48 लोगों की मौत हो गई। यहां के 99 शहरों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

loksabha election banner

इस प्राकृतिक आपदा के कारण 20,000 से अधिक लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 24 जनवरी को यहां 110 साल का रिकॉर्ड टूट गया और जमकर बारिश हुई। इस बारिश के कारण यहां भूस्‍खलन हुआ और कई मकान धराशायी हो गए। इस घटना में भी कई लोगों की जान चली गई।

राज्‍य में और बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसमें रियो डी जेनेरो और साओ पाउलो भी शामिल हैं। मिनास गेराइस के गवर्नर रोमियू जेमा (Romeu Zema) ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और क्षति का आकलन किया है।

ब्राजील के मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि बेलो हॉरिजोंट (Belo Horizonte) में मात्र 24 घंटे के भीतर 171.8 मिमी बारिश हुई। यह पिछले सौ सालों में एक दिन के लिए सबसे अधिक बारिश थी। दक्षिणी ब्राजील में आमतौर पर दिसंबर से अप्रैल तक बारिश का मौसम होता है।

बाढ़ से विस्‍थापित पीड़ित यहां के चर्च, स्‍कूलों व फायर स्‍टेशनों में शरण ले रहे हें। स्‍थानीय अधिकारियों ने पीड़ितों के लिए कपड़ों, शीट्स व गद्दों की अपील की है। मिनास गेराइस में 15,000 लोग विस्‍थापित हुए हैं वहीं एस्‍पीरिटो सैंटों (Espirito Sainto) में 10,000 से अधिक विस्‍थापित हुए। रियो में करीब 6,000 लोगों को निकाला गया।

स्‍थानीय अधिकारियों ने चेताया कि 6 मिलियन की जनसंख्‍या वाला बेलो हॉरिजोंट (Belo Horizonte) में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। 

यह भी पढ़ें: ताज की खूबसूरती पर फिदा जायर बोलसोनारो, बोले ये दुनिया की धरोहर

यह भी पढ़ें: Republic Day 2020: राष्ट्रपति भवन में 'एट होम' का समारोह, ब्राजील के प्रेसीडेंट बने मुख्य अतिथि


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.