Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया में Cyclone Alfred का तांडव, 3 लाख से ज्यादा घरों में अंधेरा; बाढ़ की चेतावनी जारी

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 11:28 AM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य में कई लोगों के घर से बिजली चली गई क्योंकि अल्फ्रेड नामक चक्रवात के कारण विनाशकारी हवाएं और भारी बारिश हुईजिसके कारण बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई। क्वींसलैंड के दक्षिण-पूर्व में करीब 316540 लोगों के घर में तूफान के चलते अंधेरा छा गया है जबकि गोल्ड कोस्ट शहर सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र रहा जहां तूफान के कारण 112000 के घर बिजली नहीं है।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया में साइक्लोन अल्फ्रेड का कहर (फोटो-एजेंसी)

    रायटर्स,ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलिया में साइक्लोन अल्फ्रेड का तांडव जारी है। इसका असर ऑस्ट्रेलिया के कई राज्यों में देखा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य में कई लोगों के घर से बिजली चली गई, क्योंकि अल्फ्रेड नामक चक्रवात के कारण विनाशकारी हवाएं और भारी बारिश हुई,जिसके कारण बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊर्जा वितरक एनर्जेक्स ने इसको लेकर एक बयान में कहा कि क्वींसलैंड के दक्षिण-पूर्व में करीब 316,540 लोगों के घर में तूफान के चलते अंधेरा छा गया है, जबकि गोल्ड कोस्ट शहर सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र रहा, जहां तूफान के कारण 112,000 से ज्यादा लोग बिजली के बिना रह गए।

    क्वींसलैंड तट पर पहुंचा चक्रवात

    • तूफान 16 दिनों तक चक्रवात के रूप में रहने के बाद शनिवार को क्वींसलैंड तट पर पहुंचा, जिसके कारण लाखों निवासियों ने तैयारियां शुरू कर दी।
    • राज्य की राजधानी ब्रिसबेन में भी तूफान आया, जिसका असर दक्षिणी पड़ोसी न्यू साउथ वेल्स में भी महसूस किया गया।
    • प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने इस घटना को लेकर कहा कि क्वींसलैंड और उत्तरी न्यू साउथ वेल्स में अचानक बाढ़ और तेज हवाओं के कारण स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई है।

    भारी बारिश होने की आशंका

    ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन की तरफ से कैनबरा में प्रसारित अपने भाषण में अल्बानीज ने कहा, 'आने वाले दिनों में भारी बारिश, विनाशकारी हवा के झोंके और तटीय लहरों का असर जारी रहने की संभावना है।'

    देश के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने कहा कि रविवार को भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे अचानक बाढ़ आ सकती है और इसका असर ब्रिसबेन के साथ-साथ क्वींसलैंड के क्षेत्रीय केंद्रों इप्सविच, सनशाइन कोस्ट और जिमपी पर भी पड़ सकता है। ब्यूरो ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि राज्य में लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटे (60 मील प्रति घंटे) की गति से विनाशकारी हवाएं भी चल सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार वाले हो जाएं सावधान! आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना; IMD ने जारी की चेतावनी