Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sound from deep space: ESA ने रिकार्ड की अंतरिक्ष में खौफनाक आवाजें, आखिर किस चीज की है ये साउंड

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 04:10 PM (IST)

    वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में कुछ अजीब सी आवाजों को रिकार्ड किया है। ये आवाजें डरावनी लगती हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये आवाजें हमारी धरती के चारों तरफ मौजूद मैग्‍नेटिक फील्‍ड से आ रही हैं। इन्‍हें कन्‍वर्ट किया गया है।

    Hero Image
    मैग्‍नेटिक फील्‍ड से आने वाली आवाजों को वैज्ञानिकों ने किया रिकार्ड

    नई दिल्‍ली (आनलाइन डेस्‍क)। हम भले ही ये मानते हों कि अंतरिक्ष की गहराइयों में अंधेरे के अलावा कुछ नहीं है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। पिछले दिनों यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (European Space Agency (ESA)) ने अंतरिक्ष में कुछ अजीब सी आवाजें रिकार्ड की है। ईएसए ने इस आडियो को जारी भी किया है जो करीब 10 सैकेंड का है। इसमें सुनाई दी जाने वाली ऐसी हैं जैसे सड़क पर बाइक से चलते समय रिकार्डिंग साउंड आती है। ईएसए ने बताया है कि ये अजीब सी आवाजें दरअसल, धरती की मै‍ग्‍नेटिक फील्‍ड की हैं। दरअसल, हमारी पृथ्‍वी के चारों तरफ एक मैग्‍नेटिक फील्‍ड है। ये मैग्‍नेटिक फील्‍ड कई तरह से धरती का रक्षा कवच भी है। ये कवच धरती पर आने वाली सूर्य की घातक किरणों से और ब्रह्मांडीय कणों के रेडिएशन से भी बचाता है। धरती के लिए बेहद घातक सोलर विंड से भी ये हमारी रक्षा करता है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संकेतों को कन्‍वर्ट कर सामने आया रिजल्‍ट 

    ईएसए का कहना है कि डेनमार्क की टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने चुंबकीय संकेतों को ध्वनि संकेतों में कन्‍वर्ट किया है। इस वजह से ये आवाजें इतनी अजीब सी लग रही हैं। आपको बता दें कि धरती के चारों तरफ मौजूद इस मैग्‍नेटिक फील्‍ड को देखा नहीं जा सकता है। ऐसा पहली बार हुआ है कि यहां से आने वाले सिग्‍नल्‍स को वैज्ञानिकों को ध्वनि संकेतों में बदला है। 

    कई सोर्स का किया गया इस्‍तेमााल 

    डेनमार्क के संगीतकार और प्रोजेक्ट सपोर्टर क्लॉस नीलसन (Klaus Nielsen) ने इस बारे बताया है कि टीम ने यूरोपीयन स्पेस एजेंसी के समूह सैटेलाइट डेटा के साथ-साथ कई दूसरे सोर्स का भी इस्‍तेमाल किया है। इसके अलावा इसके कोर क्षेत्र के ध्वनि प्रतिरूप का कुशलतापूर्व प्रयोग किया गया है। इसको कंट्रोल करने के लिए वैज्ञानिकों ने चुंबकीय संकेतों का उपयोग किया है।

    मैग्‍नेटिक फील्‍ड का एहसास 

    ESA का ये भी कहना है कि इस तरह से उसने विश्‍व को एक न दिखाई देने वाली मैग्‍नेटिक फील्‍ड का एहसास करवाया है। ईएसए के इस प्रयोग के बाद सुनाई दे रही आवाजें भले ही डरावनी लगें लेकिन ये इसकी एक सच्‍चाई को बयां कर रही हैं। एक हकीकत ये भी है कि धरती पर जीवन की एक बड़ी वजह ये मैग्‍नेटिक फील्‍ड भी है। नीलसन का कहना है कि इसके लिए टीम ने कोपेनहेगन में सोल्बजर्ग स्क्वायर में जमीन में डाले गए 30 से ज्यादा लाउडस्पीकरों से युक्त एक बहुत ही रोचक साउंड सिस्‍टम बनाया है। टीम ने इसके जरिए ये जानने की कोशिश की है कि आखिर बीते एक लाख वर्षों में इस फील्‍ड में किस तरह का बदलाव आया है।