Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Australia: ऑस्ट्रेलिया में मिली दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी, लंबाई जानकारी रह जाएंगे हैरान

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 05 Jan 2024 06:42 AM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया में वन्यजीव विशेषज्ञों ने कहा कि उन्हें हाल ही में दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी के सबसे बड़े नर नमूने के बारे में पता चला। ऑस्ट्रेलियन रेप्टाइल पार्क ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि घातक सिडनी फनल-वेब मकड़ी जिसे हरक्यूलिस कहा जाता है। इस मकड़ी की व्यास हरक्यूलिस बेसबॉल से भी बड़ा है। रेगुलेशन बेसबॉल का व्यास 2.86 से 2.94 इंच के बीच होता है।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया में मिली दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी

    एपी, सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में वन्यजीव विशेषज्ञों ने कहा कि उन्हें हाल ही में दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी के सबसे बड़े नर नमूने के बारे में पता चला। ऑस्ट्रेलियन रेप्टाइल पार्क ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि घातक सिडनी फनल-वेब मकड़ी जिसे हरक्यूलिस कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 मील उत्तर में सेंट्रल कोस्ट पर पाई गई

    यह नर मकड़ी सिडनी से लगभग 50 मील उत्तर में सेंट्रल कोस्ट पर पाई गई। सिडनी फनल-वेब मकड़ियों की लंबाई आमतौर पर एक से पांच सेंटीमीटर तक होती है, मादाएं आम तौर पर अपने नर समकक्षों से बड़ी होती हैं लेकिन उतनी घातक नहीं होती हैं। 

    मकड़ी का व्यास हरक्यूलिस बेसबॉल से भी बड़ा है

    इस मकड़ी का व्यास हरक्यूलिस बेसबॉल से भी बड़ा है, बता दें कि रेगुलेशन बेसबॉल का व्यास 2.86 से 2.94 इंच के बीच होता है। मकड़ी के पैर से पैर तक 7.9 सेंटीमीटर (3.1 इंच) की माप की गई है, जो 2018 के पिछले रिकॉर्ड-धारक, कोलोसस नामक नर फनल-वेब को पीछे छोड़ देती है।