Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Pope: नए पोप के चुनाव के लिए कान्क्लेव शुरू, निकला काला धुआं; जानें क्या है इसका मतलब

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 08 May 2025 02:51 AM (IST)

    नए पोप के चुनाव के लिए सिस्टीन चैपल में बुधवार से कान्क्लेव शुरू हो गया। इसमें शामिल होने पहुंचे 133 कार्डिनलों ने गोपनीयता की शपथ लेने के बाद चैपल में प्रवेश किया। हालांकि पहले दिन शाम को इसकी चिमनी से काला धुआं निकला जिसका मतलब है कि पोप का चयन नहीं हुआ है। फैसला ना होने तक ये सभी कार्डिनल दुनिया से बिल्कुल अलग रहकर इस प्रक्रिया में शामिल रहेंगे।

    Hero Image
    नए पोप के चुनाव के लिए कान्क्लेव शुरू (फोटो- रॉयटर)

     रॉयटर, वेटिकन सिटी। नए पोप के चुनाव के लिए सिस्टीन चैपल में बुधवार से कान्क्लेव शुरू हो गया। इसमें शामिल होने पहुंचे 133 कार्डिनलों ने गोपनीयता की शपथ लेने के बाद चैपल में प्रवेश किया। हालांकि, पहले दिन शाम को इसकी चिमनी से काला धुआं निकला, जिसका मतलब है कि पोप का चयन नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथोलिक सफेद धुआं निकलने का इंतजार कर रहे

    सेंट पीटर्स स्क्वायर में जुटे हजारों श्रद्धालुओं के अलावा दुनिया भर के कैथोलिक सफेद धुआं निकलने का इंतजार कर रहे हैं। फैसला ना होने तक ये सभी कार्डिनल दुनिया से बिल्कुल अलग रहकर इस प्रक्रिया में शामिल रहेंगे।

    वेटिकन में सेरेमनी के प्रमुख आर्कबिशप डिएगो रावेली ने बाकी सभी व्यक्तियों को कान्क्लेव से बाहर होने का आदेश दिया और इसके बाद पहले चरण के मतदान के लिए चैपल के दरवाजे बंद हो गए।

    पोप के चयन ना होने का संदेश देने वाला काला धुआं निकला

    हालांकि, इससे पहले कार्डिनलों ने प्रार्थना की कि ईश्वर नए पोप के सावधानीपूर्वक चयन में उनकी मदद करे। पहले दिन केवल एक वोट हुआ और कान्क्लेव शुरू होने के तीन घंटे बाद पोप के चयन ना होने का संदेश देने वाला काला धुआं निकला।