लव, सेक्स और धोखा... बौद्ध भिक्षुओं के 80 हजार से ज्यादा अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर महिला ने कमाए 102 करोड़
थाईलैंड में एक 35 वर्षीय महिला विलवान एम्सावत पर बौद्ध भिक्षुओं को यौन संबंध में फंसाकर ब्लैकमेल करने का आरोप है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से कई वीडियो और चैट बरामद किए हैं। महिला पर पिछले 3 सालों में भिक्षुओं को ब्लैकमेल कर 102 करोड़ रुपये कमाने का आरोप है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। थाईलैंड में बौद्ध भिक्षुओं को सेक्सुअल रिलेशनशिप में उलझाकर ब्लैकमेल करने के एक बहुत बड़े कांड का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोप है कि 35 साल की महिला विलवान एम्सावत ने बौद्ध भिक्षुओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए और इसके तस्वीरें और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया।
पुलिस ने महिला को बैंकॉक के नॉर्थ में नॉनथाबुरी स्थित उनके आलीशान घर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके फोन से कई बौद्ध भिक्षुओं के साथ सेक्स करते हुए वीडियो और ब्लैकमेलिंग चैट मिले हैं। महिला के घर से पुलिस ने 80 हजार से ज्यादा न्यूड फाइल्स बरामद की हैं, जिन्हें वह बौद्ध भिक्षुओं को ब्लैकमेल कर पैंसे ऐंठने के लिए इस्तेमाल करती थी।
जून में सामने आया था पहला मामला
यह मामला जून में तब सामने आया था, जब बैंकॉक में एक बौद्ध मठ के मठाधीश अचानक लापता हो गए थ। पुलिस का मानना है कि महिला द्वारा ब्लैकमेल किए जाने के बाद उन्होंने वाट त्रि थोत्साथेप मठ छोड़ दिया था। वहीं अब आरोपी महिला ने दावा किया है कि मठाधीश उसके बच्चे के पिता हैं। इस स्कैंडल में इतनी बड़ी संख्या में बौद्ध भिक्षुओं का नाम सामने आने के बाद लोगों में भी काफी आक्रोश है।
मामले की जांच करने वाले अधिकारियों का दावा है कि महिला ने पिछले 3 साल में बौद्ध भिक्षुओं को ब्लैकमेल कर करीब 102 करोड़ रुपये कमाए हैं। रॉयल थाई पुलिस केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बताया कि कांड में शामिल करीब 9 मठाधीशों को भिक्षुणी पद से हटा दिया गया है। महिला पर जबरन वसूली, मनी लॉन्ड्रिंग और चोरी के सामान प्राप्त करने का भी आरोप है।
सोशल मीडिया के जरिए किया संपर्क
महिला ने इस ब्लैकमेलिंग से हासिल हुई रकम को अवैध ऑनलाइन गैम्बलिंग में खर्च कर दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी महिला ने भिक्षुओं से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया था। एक भिक्षु ने दावा किया कि वह महिला के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में था और महिला ने उसे कार भी तोहफे में दी थी। लेकिन जब उसे महिला के अन्य भिक्षुओं के साथ संबंध बनाने के बारे में पता चला, तो उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
मामले में दो मठाधीशों को जेल भेज दिया गया है। सीनेट की एक कमेटी ने महिला पर आपराधिक मुकदमा चलाने के लिए कानून में संशोधन का प्रस्ताव रखा है। जबकि कई लोग भिक्षुओं पर एक्शन की वकालत कर रहे है। एक स्तंभकार ने कहा कि यह कांड झूठ और पाखंड की एक व्यवस्था को उजागर करता है।
सोर्स:
The Times
https://www.thetimes.com/world/asia/article/thai-woman-had-sex-with-buddhist-monks-and-blackmailed-them-for-millions-w0jjv7m82
BBC
https://www.bbc.com/news/articles/cjelg7q845zo
Daily Star
https://www.dailystar.co.uk/news/world-news/twist-femme-fatale-monk-sex-35569966
Bangkok Post
https://www.bangkokpost.com/opinion/opinion/3068470/corrupt-monks-have-lost-their-way
यह भी पढ़ें- थाईलैंड में चौंकाने वाला मामला, बौद्ध भिक्षुओं से संबंध बनाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।