Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लव, सेक्स और धोखा... बौद्ध भिक्षुओं के 80 हजार से ज्यादा अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर महिला ने कमाए 102 करोड़

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 04:27 PM (IST)

    थाईलैंड में एक 35 वर्षीय महिला विलवान एम्सावत पर बौद्ध भिक्षुओं को यौन संबंध में फंसाकर ब्लैकमेल करने का आरोप है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से कई वीडियो और चैट बरामद किए हैं। महिला पर पिछले 3 सालों में भिक्षुओं को ब्लैकमेल कर 102 करोड़ रुपये कमाने का आरोप है।

    Hero Image
    महिला के घर से पुलिस ने 80 हजार से ज्यादा न्यूड फाइल्स बरामद की हैं (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। थाईलैंड में बौद्ध भिक्षुओं को सेक्सुअल रिलेशनशिप में उलझाकर ब्लैकमेल करने के एक बहुत बड़े कांड का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोप है कि 35 साल की महिला विलवान एम्सावत ने बौद्ध भिक्षुओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए और इसके तस्वीरें और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने महिला को बैंकॉक के नॉर्थ में नॉनथाबुरी स्थित उनके आलीशान घर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके फोन से कई बौद्ध भिक्षुओं के साथ सेक्स करते हुए वीडियो और ब्लैकमेलिंग चैट मिले हैं। महिला के घर से पुलिस ने 80 हजार से ज्यादा न्यूड फाइल्स बरामद की हैं, जिन्हें वह बौद्ध भिक्षुओं को ब्लैकमेल कर पैंसे ऐंठने के लिए इस्तेमाल करती थी।

    जून में सामने आया था पहला मामला

    यह मामला जून में तब सामने आया था, जब बैंकॉक में एक बौद्ध मठ के मठाधीश अचानक लापता हो गए थ। पुलिस का मानना है कि महिला द्वारा ब्लैकमेल किए जाने के बाद उन्होंने वाट त्रि थोत्साथेप मठ छोड़ दिया था। वहीं अब आरोपी महिला ने दावा किया है कि मठाधीश उसके बच्चे के पिता हैं। इस स्कैंडल में इतनी बड़ी संख्या में बौद्ध भिक्षुओं का नाम सामने आने के बाद लोगों में भी काफी आक्रोश है।

    मामले की जांच करने वाले अधिकारियों का दावा है कि महिला ने पिछले 3 साल में बौद्ध भिक्षुओं को ब्लैकमेल कर करीब 102 करोड़ रुपये कमाए हैं। रॉयल थाई पुलिस केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बताया कि कांड में शामिल करीब 9 मठाधीशों को भिक्षुणी पद से हटा दिया गया है। महिला पर जबरन वसूली, मनी लॉन्ड्रिंग और चोरी के सामान प्राप्त करने का भी आरोप है।

    सोशल मीडिया के जरिए किया संपर्क

    महिला ने इस ब्लैकमेलिंग से हासिल हुई रकम को अवैध ऑनलाइन गैम्बलिंग में खर्च कर दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी महिला ने भिक्षुओं से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया था। एक भिक्षु ने दावा किया कि वह महिला के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में था और महिला ने उसे कार भी तोहफे में दी थी। लेकिन जब उसे महिला के अन्य भिक्षुओं के साथ संबंध बनाने के बारे में पता चला, तो उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

    मामले में दो मठाधीशों को जेल भेज दिया गया है। सीनेट की एक कमेटी ने महिला पर आपराधिक मुकदमा चलाने के लिए कानून में संशोधन का प्रस्ताव रखा है। जबकि कई लोग भिक्षुओं पर एक्शन की वकालत कर रहे है। एक स्तंभकार ने कहा कि यह कांड झूठ और पाखंड की एक व्यवस्था को उजागर करता है।

    सोर्स:

    The Times

    https://www.thetimes.com/world/asia/article/thai-woman-had-sex-with-buddhist-monks-and-blackmailed-them-for-millions-w0jjv7m82

    BBC

    https://www.bbc.com/news/articles/cjelg7q845zo

    Daily Star

    https://www.dailystar.co.uk/news/world-news/twist-femme-fatale-monk-sex-35569966

    Bangkok Post

    https://www.bangkokpost.com/opinion/opinion/3068470/corrupt-monks-have-lost-their-way

    यह भी पढ़ें- थाईलैंड में चौंकाने वाला मामला, बौद्ध भिक्षुओं से संबंध बनाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला गिरफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner