थाईलैंड की कैबिनेट ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति की, जानें क्यों पैतोंगटार्न को पद से हटाया
थाईलैंड की कैबिनेट ने उप प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। संवैधानिक अदालत ने प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा को कंबोडिया के साथ सीमा मुद्दे पर फोन पर बातचीत के दौरान संविधान का उल्लंघन करने के कारण पद से हटा दिया। सीनेटरों के एक समूह ने ईमानदारी की कमी और बातचीत के दौरान की गई टिप्पणियों के कारण उन पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। थाईलैंड की कैबिनेट ने शनिवार को उप प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।
दरसअल, थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने शुक्रवार को निलंबित प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा को कंबोडिया के साथ सीमा मुद्दे पर फोन पर बातचीत के दौरान संविधान का उल्लंघन करने के कारण पद से हटा दिया।
पैतोंगटार्न को पिछले महीने सीमा विवाद पर कंबोडियाई सीनेट के अध्यक्ष समदेच तेचो हुन सेन के साथ उनकी टेलीफोन काल की अदालती जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया था, जिसकी आडियो रिकार्डिंग जून में आनलाइन लीक हो गई थी।
क्या आरोप लगे?
एक जुलाई को न्यायालय ने सर्वसम्मति से सीनेटरों के एक समूह की याचिका को स्वीकार करने पर सहमति व्यक्त की, जिन्होंने पैतोंगटार्न की बर्खास्तगी की मांग की थी, उन पर ईमानदारी की कमी और बातचीत के दौरान की गई टिप्पणियों के कारण संविधान का उल्लंघन करते हुए नैतिक मानकों का गंभीर उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।
इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय के मंत्री चुसाक सिरिनिल ने कहा कि मंत्रिमंडल ने इस संक्रमणकालीन अवधि के दौरान अपने कार्यों के लिए एक सख्त रूपरेखा को मंजूरी दी है ताकि स्थिरता सुनिश्चित की जा सके।
कब होगी बैठक?
यह कदम एक संवैधानिक आवश्यकता थी, जिसके अनुसार मौजूदा कैबिनेट नए प्रशासन के कार्यभार संभालने तक कार्यवाहक क्षमता में शासन करता रहेगा। प्रतिनिधि सभा के सचिवालय ने संसद के सदस्यों को तीन से पांच सितंबर तक बैठक बुलाने का नोटिस जारी किया है।
पोते को गोद में लिए शाह ने किए लालबागचा राजा के दर्शन, फडणवीस-शिंदे के साथ की मुलाकात
(समाचार एजेंसी IANS के इनुपट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।