Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालिबान ने उड़ाया पुल, तीन प्रांतों से काबुल का सड़क संपर्क टूटा

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Mon, 08 Oct 2018 12:17 AM (IST)

    तालिबान हमले में पुल के नष्ट होने से काबुल का गजनी, जाबुल और कंधार प्रांतों से सड़क संपर्क टूट गया है।

    तालिबान ने उड़ाया पुल, तीन प्रांतों से काबुल का सड़क संपर्क टूटा

    काबुल, एपी। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दक्षिण-पश्चिम इलाके में तालिबान ने राजमार्ग पर बने एक पुल को उड़ा दिया। पुल नष्ट होने से राजधानी और तीन प्रांतों के बीच सड़क संपर्क टूट गया है।

    प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल रहमान मंगेल ने बताया कि तालिबान ने शनिवार देर रात हमला बोला, लेकिन सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को खदेड़ दिया। उन्होंने यह आशंका भी जाहिर की कि हमले का मकसद संभवत: मैदान वरदाक प्रांत स्थित जिला मुख्यालय पर कब्जा जमाना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालिबान हमले में पुल के नष्ट होने से काबुल का गजनी, जाबुल और कंधार प्रांतों से सड़क संपर्क टूट गया है। तालिबान ने पिछले कुछ समय में देश के कई जिलों पर अपना कब्जा जमा लिया है। उनकी ओर से सुरक्षा बलों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।

    तालिबान ने सैयद आबाद जिले की एक सरकारी इमारत में शनिवार रात हमला कर जिला पुलिस प्रमुख सहित नौ पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी। इसके बाद आतंकियों ने इमारत को आग लगा दी और कुछ रिहायशी घरों को भी निशाना बनाया।

    तालिबान ने जिला मुख्यालय पर कब्जा करने का दावा किया है। हालांकि, स्थानीय अधिकारियों ने इस दावे को गलत करार दिया है।