Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालिबान का UN सहायता समूहों को सुरक्षा देने का एलान, मुल्ला अब्दुल गनी बरादर से हुई मुलाकात

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Mon, 06 Sep 2021 01:47 PM (IST)

    संयुक्त राष्ट्र (UN) के मानवीय सहायता समूहों को तालिबान पूरी सुरक्षा देगा। यह वादा यूएन के प्रतिनिधि से तालिबान नेताओं ने किया है। इस आश्वासन के बाद संयुक्त राष्ट्र ने भी अफगानिस्तान में मदद करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।

    Hero Image
    तालिबान का UN सहायता समूहों को सुरक्षा देने का एलान, मुल्ला अब्दुल गनी बरादर से हुई मुलाकात

    न्यूयार्क, प्रेट्र। संयुक्त राष्ट्र (UN) के मानवीय सहायता समूहों को तालिबान पूरी सुरक्षा देगा। यह वादा यूएन के प्रतिनिधि से तालिबान नेताओं ने किया है। इस आश्वासन के बाद संयुक्त राष्ट्र ने भी अफगानिस्तान में मदद करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतेरस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया है कि काबुल में यूएन के मानवीय सहायता के अवर महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स ने तालिबान नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर से मुलाकात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खआ ख  मुलाकात में ग्रिफिथ्स ने जोर देकर कहा कि मानवीय सहायता समूहों में पुरुषों के साथ महिलाओं का भी बराबर से योगदान रहता है। ऐसी स्थिति में तालिबान को सभी नागरिकों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देनी होगी। बाद में अधिकारियों ने बताया कि मानवीय सहायता पहुंचाने वाले कार्यकर्ताओं को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। एएनआइ के अनुसार तालिबान नेताओं से मुलाकात करने के बाद यूएन के मानवीय मामलों के अवर महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा है कि अफगानिस्तान में उनकी मदद जारी रहेगी। तालिबान ने उनके प्रत्येक कर्मचारी, वो चाहे महिला हो या पुरुष सबकी सुरक्षा करने का आश्वासन दिया है। अफगानिस्तान के मानवीय मुद्दों पर यूएन के महासचिव एंतोनियो गुतेरस 13 सितंबर को एक उच्चस्तरीय बैठक का भी आयोजन कर रहे हैं।

    पंजशीर प्रांत में तालिबान के कब्जे का दावे को एनआरएफ ने किया खारिज

    उधर, तालिबान अब पंजशीर प्रांत में अपने कब्जा का दावा कर रहा है, लेकिल अब अफगानिस्तान के नेशलन रेजिस्टेंस फ्रंट ने इस दावे को खारिज कर दिया है। एनआरएफ का मानना है कि घाटी में तालिबान के प्रवेश को रोकने के लिए लगभग सभी जगह पर प्रतिरोध बल मौजूद है। पंजशीर के आखिरी इलाके को भी अपने विरोधी गुट से जीत लेने के तालिबान के दावे को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ फोटो भी वायरल हो रही थी, जिसमें पंजशीर के गेट पर तालिबानी आतंकियों को खड़े हुए दिखाया जा रहा है।