Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taiwan-China: 'चीन का हमारी मातृभूमि बनना असंभव', ताइवान के राष्ट्रपति के बयान से ड्रैगन को लग सकती है मिर्ची

    ताइवान के राष्ट्रपति ने एक कंसर्ट में कहा याद रखना चाहिए कि हम संप्रभु और स्वतंत्र देश हैं। चीन के लिए ताइवान की मातृभूमि बनना असंभव है। गौरतलब है कि बीजिंग ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है और लाई को बीजिंग नेअलगाववादी करार देता है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने सोमवार को कहा था कि ताइवान चीन का पवित्र क्षेत्र है। उन्होंने अलगाववादियों को चेतावनी दी थी।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Sun, 06 Oct 2024 05:45 AM (IST)
    Hero Image
    ताइवान के राष्ट्रपति बयान से ड्रैगन को लग सकती है मिर्ची

     रॉयटर, ताइपेई। ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने शनिवार को कहा कि चीन के लिए ताइवान की मातृभूमि बनना असंभव है।

    उन्होंने बीजिंग के संप्रभुता के दावों को खारिज करते हुए कहा कि ताइवान बीजिंग से भी पुराना है।

    ताइवान के राष्ट्रपति ने एक कंसर्ट में कहा, याद रखना चाहिए कि हम संप्रभु और स्वतंत्र देश हैं। गौरतलब है कि बीजिंग ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है और लाई को बीजिंग नेअलगाववादी करार देता है।

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने सोमवार को कहा था कि ताइवान चीन का पवित्र क्षेत्र है। उन्होंने अलगाववादियों को चेतावनी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें