Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taiwan Fire: गोल्फ बॉल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पांच लोगों की मौत; 100 लोग घायल, कई लोगों की तलाश जारी

    ताइवान के गोल्फ बॉल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई जिसके बाद हुए विस्फोट में लगभग पांच लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। हालांकि अब भी पांच लोगों की कोई जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों को अब तक आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है और वह बारिकी से इसकी जांच कर रहे हैं।

    By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sat, 23 Sep 2023 11:52 AM (IST)
    Hero Image
    ताइवान की गोल्फ बॉल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

    बीजिंग, एपी। दक्षिणी ताइवान में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, गोल्फ बॉल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, जिसके बाद हुए विस्फोट में लगभग पांच लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। हालांकि, अब भी पांच लोगों की कोई जानकारी नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 से अधिक लोग घायल

    समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, पिंगटुंग काउंटी की फैक्ट्री में शुक्रवार की रात आग लगी और रात भर भड़कती रही। अधिकारियों ने कहा कि बचावकर्मी अभी भी चार फैक्ट्री कर्मचारियों और एक अग्निशामक की तलाश कर रहे हैं, जिनका कोई पता नहीं चल पाया है। साथ ही, 100 से अधिक घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: US News: देश में बढ़ती बंदूक हिंसा के बीच बाइडन सरकार ने उठाया बड़ा कदम, कमला हैरिस को मिली अहम जिम्मेदारी

    मजिस्ट्रेट ने जताई संवेदना

    पिंगटुंग काउंटी के मजिस्ट्रेट चाउ चुन-मील ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, "आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। अंत्येष्टि गृह का दौरा करने और पीड़ितों के परिवारों से मिलने के बाद उन्होंने पोस्ट में कहा, "परिवार के सदस्यों के दुख को देखने के बाद मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के अलावा कुछ नहीं कह सकती।"

    अधिकारियों ने कहा कि इस घटना के दौरान प्राकृतिक गैस के संपर्क में आने के कारण विस्फोट हुआ और इसी कारण विस्फोट हुआ। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: 'युद्ध की तैयारी कर रहा चीन, अमेरिका के अस्तित्व को खतरा', राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की हेली का बड़ा दावा