Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taiwan Typhoon: ताइवान में तूफान 'गेमी' ने दी दस्तक, स्कूल और दफ्तर बंद; रद्द हुई 27 इंटरनेशनल फ्लाइट

    ताइवान में तूफान गेमी के दस्तक देने के कारण मंगलवार को ताइवान के पूर्वी तट पर वायु सेना का अभ्यास रद्द कर दिया गया था। ये इस सीजन का पहला तूफान है इस तूफान का लोगों के जीवन पर गहरा असर पड़ रहा है। तूफान के आने से वित्तीय बाजार बंद कर दिए गए हैं लोगों को काम से छुट्टी दे दी गई।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Wed, 24 Jul 2024 08:20 AM (IST)
    Hero Image
    ताइवान में तूफान 'गेमी' का कहर( फोटो-रॉयटर्स )

    रॉयटर्स, ताइपे। ताइवान में तूफान गेमी ने दस्तक दे दी है, इसका भारी असर आम जन जीवन पर पड़ रहा है। तूफान के आने से वित्तीय बाजार बंद कर दिए गए हैं, लोगों को काम से छुट्टी दे दी गई। साथ ही कई उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं और मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के पूर्वानुमान के बीच सेना को स्टैंड-बाय पर रखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्वीप के केंद्रीय मौसम प्रशासन के अनुसार, ताइवान को प्रभावित करने वाला सीजन का पहला तूफान गेमी के बुधवार शाम को पूर्वोत्तर तट पर टकराने की उम्मीद है। फिलहाल ताइवान को मध्यम-शक्ति वाले तूफान के रूप में वर्गीकृत किया गया है, इसके बाद ताइवान जलडमरूमध्य के पार जाने की संभावना है और फिर शुक्रवार देर दोपहर दक्षिणपूर्वी चीनी प्रांत फुजियान से टकराएगा।

    अब तक का सबसे बड़ा तूफान

    ग्रामीण यिलान काउंटी में तूफान सबसे पहले जमीन से टकराएगा, हवा और बारिश ने जोर पकड़ लिया है। भोजनालय बंद हो गए हैं और सड़कें ज्यादातर खाली हो गई हैं। यह हाल के सालों में सबसे बड़ा तूफान हो सकता है। बताया जा रहा है यिलान का सुआओ बंदरगाह आश्रय की तलाश में नौकाओं से भरा हुआ था।

    27 अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रद्द

    पूरे ताइवान में काम और स्कूल बंद कर दिए गए हैं, तेज बारिश के बीच राजधानी ताइपे की सड़कें सुनसान हो गई हैं जब आमतौर पर भीड़भाड़ का समय होता है। परिवहन मंत्रालय ने कहा कि 27 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ-साथ लगभग सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

    हालांकि, दुनिया की सबसे बड़ी अनुबंध चिप निर्माता और Apple की प्रमुख आपूर्तिकर्ता TSMC ने कहा कि उसे उम्मीद है कि तूफान के दौरान उसके कारखानों में सामान्य उत्पादन बना रहेगा।