Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरियाइ सेना ने अस्पताल पर दागे गोले, सात नागरिकों की मौत और 14 स्वास्थ्यकर्मी जख्मी

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Sun, 21 Mar 2021 07:09 PM (IST)

    सीरिया के एक अस्पताल में हुए हमले में सात नागरिकों की जान चली गई है जबकि कम से कम 14 चिकित्सा कर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उत्तर पश्चिम में स्थित अस्पताल पर सीरियाइ सेना ने यह हमला किया है।

    Hero Image
    सीरिया में हमले में गई सात नागरिकों की जान

    दमिश्क, रायटर्स। सीरिया के एक अस्पताल में हुए हमले में सात नागरिकों की जान चली गई है, जबकि कम से कम 14 चिकित्सा कर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उत्तर पश्चिम में स्थित अस्पताल पर सीरियाइ सेना ने यह हमला किया है। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि जिस इलाके में सीरियाइ सेना ने हमला किया है यह देश के विद्रोहियों का आखिरी गढ़ है। सेना ने अतारेब शहर में कई मोर्टार दागे हैं। इससे पहले तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने बताया था कि रविवार को उत्तरी पश्चिमी सीरिया में अस्पताल के ऊपर सरकार समर्थित मोर्टार हमले में पांच लोगों की मौत और 10 लोग घायल हो गए हैं। इस इलाके में तुर्की सेना मौजूद है।