Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Congo Attack: कांगो में देर रात आतंकी हमला, ADF के विद्रोहियों ने 14 लोगों को उतारा मौत के घाट

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 12:55 AM (IST)

    कांगो में गुरुवार देर रात एक गांव पर कुछ संदिग्ध इस्लामी आतंकवादियों ने हमला कर 14 लोगों की हत्या कर दी। स्थानीय अधिकारी के मुताबिक गांव पर हमला करने वाले आतंकवादी संगठन अलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज (ADF) के विद्रोही हैं। ओइचा के मेयर ने कहा कि एडीएफ विद्रोहियों ने भागने से पहले नागरिकों को चाकुओं और हथियारों से मार डाला ।

    Hero Image
    कांगो में देर रात आतंकी हमला। प्रतीकात्मक फोटो।

    रायटर, बेनी। कांगो में गुरुवार देर रात एक गांव पर कुछ संदिग्ध इस्लामी आतंकवादियों ने हमला कर 14 लोगों की हत्या कर दी। एक स्थानीय अधिकारी ने शुक्रवार तक यह जानकारी दी है। अधिकारी के मुताबिक, गांव पर हमला करने वाले आतंकवादी संगठन अलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज (ADF) के विद्रोही हैं। उन्होंने बताया कि आतंकियों ने उस समय हमला किया जब गांव में रहने वाले सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद डरे हुए हैं लोगः मेयर

    नागरिक समाज के नेता मार्सेल नजानजू और उत्तरजीवी डियूडोने काकुले ने समाचार एजेंसी रायटर को बताया कि इस तरह की किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी। वहीं, ओइचा के मेयर ने कहा कि एडीएफ विद्रोहियों ने भागने से पहले नागरिकों को चाकुओं और हथियारों से मार डाला। मेयर निकोलस किकुकु ने बताया कि इस घटना के बाद गांव के लोग डरे हुए हैं।

    यह भी पढ़ेंः Congo Attack: पूर्वी कांगो में इस्लामी आतंकी हमला, 23 लोगों की मौत, कई लोग लापता, एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज ने ली जिम्मेदारी

    गांवों पर हमला करता रहता है एडीएफ 

    मालूम हो कि अलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एडीएफ) के विद्रोही पूर्वी कांगो में स्थित युगांडा का एक सशस्त्र समूह है, जो आम तौर पर गांवों में छुरी और कुल्हाड़ी के साथ हमला करते रहते हैं।

    इससे पहले भी अलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज के विद्रोहियों ने इससे पहले 12 नवंबर को एक गांव पर हमला कर 23 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। नागरिक समाज के नेता मौरिस माबेले मुसैदी ने बताया था कि पहले तो हमलावरों ने ग्रामीणों को बांध दिया। इसके बाद उन्हें छुरी और अन्य हथियारों से मार डाला। घटना के दौरान किसी तरह कुछ ग्रामीण मौके से भागने में कामयाब भी हो गए।

    यह भी पढ़ेंः Stampede in Congo: कांगो गणराज्य में सेना भर्ती अभियान के दौरान मची भगदड़, 37 लोगों की मौत