Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal New PM: कौन हैं सुशीला कार्की, जो बन सकती हैं नेपाल की अंतरिम PM... भारत से क्या है कनेक्शन?

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 08:53 PM (IST)

    नेपाल में Gen-Z के प्रदर्शनों के बीच सुशीला कार्की अंतरिम प्रधानमंत्री बन सकती हैं। केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की का नाम अंतरिम सरकार के संभावित नेतृत्वकर्ता के रूप में सामने आया है। जेन-जेड प्रदर्शनकारियों ने एक वर्चुअल बैठक बुलाई जिसमें 5000 से अधिक युवाओं ने भाग लिया और सुशीला कार्की को सबसे ज्यादा समर्थन मिला।

    Hero Image
    सुशीला कार्की, बन सकती हैं नेपाल की अंतरिम पीएम - (सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में Gen-Z के प्रदर्शनों के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बन सकती हैं। इसी मुद्दे पर Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने वर्चुअल बैठक बुलाई, जिसमें 5000 से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया और सबसे ज्यादा समर्थन पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद नेपाल में चल रही उथल-पुथल के बीच, पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की का नाम नई अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के संभावित उम्मीदवारों में से एक के रूप में सामने आया है।

    सुशीला कार्की बन सकती हैं नेपाल की अंतरिम पीएम

    नेपाल में नई अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए संभावित उम्मीदवारों में से एक के रूप में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की का नाम सामने आने पर एक युवक ने कहा, "यह एक अंतरिम सरकार है। हमने अपने देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए यह नाम दिया है।"

    सुशीला कार्की का भारत कनेक्शन

    सुशीला कार्की का नाम नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में सामने आ रहा है। 7 जून 1952 को विराटनगर, नेपाल में जन्मी सुशीला कार्की का भारत से खास नाता है। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से साल 1975 में राजनीति शास्त्र से एमए की डिग्री हासिल की थी।

    बीएचयू की पूर्व छात्र के तौर पर उनकी पहचान निश्चित ही भारत और नेपाल के संबंधों में काफी गति देगा। सुशीला कार्की नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश रही हैं और इस पद आसीन होने वाली पहली और एकमात्र महिला हैं। कार्की 11 जुलाई 2016 को मुख्य न्यायाधीश बनीं थीं।

    नेपाल में गत दो दिनों की बेकाबू स्थिति के बाद एक वर्चुअल सहमति बैठक के बाद सुशीला कार्की को 2500 लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ है। इसमें 5000 लोगों ने हिस्सा लिया था। सुशीला कार्की के नाम का प्रस्ताव Gen Z ने रखा है।

    यह भी पढ़ें- Nepal Jailbreak News: नेपाल की कई जेलों में आग... हजारों कैदी फरार, भारतीय सीमा पर हाई अलर्ट