Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultan Ibrahim: सुल्तान इब्राहिम मलेशिया के 17वें राजा बने, राष्ट्रीय महल के समारोह में पद की ली शपथ

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 31 Jan 2024 08:25 PM (IST)

    मलेशिया के दक्षिणी राज्य जोहोर के सुल्तान इब्राहिम बुधवार को देश के 17वें राजा बने। उन्होंने कुआलालंपुर में राष्ट्रीय महल में एक समारोह में पद की शपथ ली।सुल्तान इब्राहिम की संपत्ति में रियल एस्टेटखनन से लेकर दूरसंचार और पाम तेल तक के कई उद्यम शामिल हैं। उनके पास 300 से अधिक लक्जरी कारों का संग्रहजिसमें एडाल्फ हिटलर द्वारा कथित तौर पर उपहार में दी गई एक कार भी शामिल है।

    Hero Image
    सुल्तान इब्राहिम बने मलेशिया के 17वें राजा (फोटो-AP)

    कुआलालंपुर, एपी।  मलेशिया के दक्षिणी राज्य जोहोर के सुल्तान इब्राहिम बुधवार को देश के 17वें राजा बने। उन्होंने कुआलालंपुर में राष्ट्रीय महल में एक समारोह में पद की शपथ ली। सुल्तान इब्राहिम की संपत्ति में रियल एस्टेट, खनन से लेकर दूरसंचार और पाम तेल तक के कई उद्यम शामिल हैं। उनके पास 300 से अधिक लक्जरी कारों का संग्रह, जिसमें एडाल्फ हिटलर द्वारा कथित तौर पर उपहार में दी गई एक कार भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनहरे और नीले रंग की बोइंग 737 सहित निजी जेट का एक बेड़ा भी शामिल है। उनके परिवार के पास एक निजी सेना भी है।1957 में मलेशिया को ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से दुनिया की एकमात्र ऐसी प्रणाली के तहत नौ जातीय मलय राज्य शासकों ने बारी-बारी से पांच साल के लिए राजा के रूप में कार्यभार संभाला है।

    सुल्तान इब्राहिम ने लिया अहमद शाह का स्थान

    मलेशिया में 13 राज्य हैं, लेकिन केवल नौ में शाही परिवार हैं। सुल्तान इब्राहिम ने अल-सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह का स्थान लिया है, जो राजा के रूप में अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अपने गृह राज्य पहांग का नेतृत्व करने के लिए लौट रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Imran Khan: चुनाव से पहले मुश्किलों में घिरे इमरान खान, सिफर मामले के बाद अब इस केस में हुई जेल; राजनीतिक करियर पर मंडराया संकट