Sudan clashes: तख्तापलट की ओर बढ़ रहा सूडान, भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी
सूडान एक और तख्तापलट की ओर बढ़ रहा है। सेना के साथ लड़ाई के बीच अर्धसैनिक बल ने राष्ट्रपति भवन पर नियंत्रण का दावा किया है। राजधानी खार्तूम और देश के अन्य हिस्सों में शनिवार को जबर्दस्त संघर्ष हुआ। आने वाले दिनों में संघर्ष का दायरा बढ़ सकता है।

खार्तूम, एपी। सूडान एक और तख्तापलट की ओर बढ़ रहा है। सेना के साथ लड़ाई के बीच अर्धसैनिक बल ने राष्ट्रपति भवन पर नियंत्रण का दावा किया है। राजधानी खार्तूम और देश के अन्य हिस्सों में शनिवार को जबर्दस्त संघर्ष हुआ। आने वाले दिनों में संघर्ष का दायरा बढ़ सकता है। इस अफ्रीकी देश में पिछले पांच वर्षों में दो बार तख्तापलट हो चुका है।
भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी
भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारतीयों से घरों के अंदर रहने और इंतजार करने को कहा गया है। रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के रूप में पहचाने जाने वाले अर्धसैनिक बल और सेना के बीच तनाव हाल के महीनों में बढ़ गया है। इसके चलते देश में लोकतंत्र बहाल करने के लिए राजनीतिक दलों के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थित समझौते पर हस्ताक्षर करने में देरी हो रही है।
सेना ने राष्ट्रपति भवन पर किया कब्जा
समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, आरएसएफ ने दावा किया कि उसने राष्ट्रपति भवन, सेना प्रमुख के आवास और खार्तूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कब्जा कर लिया है। दूसरी तरफ सेना का कहना है कि वह मजबूती से लड़ रही है। सेना ने कहा कि आरएसएफ पर वायु सैनिक हवाई हमले कर रहे हैं।आरएसएफ ने सेना पर पहले हमला करने का आरोप लगाया है। इसने उत्तरी शहर मेरोवे और अल-ओबिड स्थित हवाई अड्डों पर भी नियंत्रण का दावा किया है।
सूडान में गृह युद्ध छिड़ने की आशंका
आरएसएफ और सेना के बीच संघर्ष यदि ज्यादा दिनों तक चला, तो इससे सूडान में गृह युद्ध भी छिड़ सकता है। लंबे समय तक शासक रहे उमर हसन अल बशीर की सरकार के 2019 में तख्तापलट के बाद सूडान लगातार राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। दो साल बाद 2021 में फिर से तख्तापलट हुआ। उसके बाद से देश को एक स्वायत्त परिषद बना कर चलाया जा रहा है।
आरएसएफ ने सेना पर तख्तापलट का लगाया आरोप
आरएसएफ ने सेना पर अपदस्थ राष्ट्रपति उमर हसन अल-बशीर के वफादारों द्वारा साजिश रचने और खुद तख्तापलट का प्रयास करने का आरोप लगाया है। इस बीच, भारतीय मिशन ने ट्वीट किया-सभी भारतीयों को नोटिस। कथित गोलीबारी और झड़पों के मद्देनजर, सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, घर के अंदर रहने और बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी जाती है। कृपया शांत रहें और अगली सूचना का इंतजार करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।