Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूडान में अर्धसैनिक बल के जवानों ने नागरिकों पर बरसाई गोलियां, 8 लोगों की मौत और 53 घायल

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 09:25 AM (IST)

    सूडान में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) की तरफ से किए गए हमले में 8 नाग‍रिकों की मौत हो गई है और 53 लोग घायल हो गए हैं। खार्तूम के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया आरएसएफ मिलिशिया ने खार्तूम के उत्तर में ओमडुरमन शहर के करारी इलाके और खार्तूम के पूर्व में शार्क अलनील इलाके में नागरिकों के खिलाफ अपने हमले जारी रखे इसमें 4 नागरिकों की मौत हो गई।

    Hero Image
    सूडान के खार्तूम में अर्धसैनिक बलों का हमला (फाइल फोटो)

    एजेंसी, खार्तूम। सूडान की राजधानी खार्तूम और पश्चिमी सूडान के उत्तरी दारफुर राज्य के एल फशर शहर में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) की तरफ से हमले किए गए। इन हमलों में कम से कम आठ नागरिक मारे गए और 53 अन्य घायल हो गए हैं। आरएसएफ मिलिशिया ने खार्तूम के उत्तर में ओमडुरमन शहर के इलाके और खार्तूम के पूर्व में शार्क अलनील (ईस्ट नाइल) इलाके में नागरिकों के खिलाफ गोलीबारी जारी रखी, इसमें 4 नागरिकों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खार्तूम राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में ये बात कही है। घायलों को इलाज के लिए ओमडुरमैन के अल-नो और अबू सीद अस्पताल और शार्क के एल बान जदीद अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि अलनील इलाके में शनिवार को सूडानी सशस्त्र बल (एसएएफ) के 6 वें इन्फैंट्री डिवीजन ने एक बयान में कहा कि एल फशर में आवासीय पड़ोस पर आरएसएफ की तरफ से की गई गोलाबारी में चार नागरिक मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए।

    दिसबंर में RSF के हमलों में 20 की मौत

    आरएसएफ ने अभी तक इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इससे पहले दिसंबर में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स के हमलों में कम से कम 20 नागरिक मारे गए थे और 17 अन्य घायल हो गए थे। जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और एक लड़की घायल हो गई।

    4 दिसंबर को, सूडान के दारफुर क्षेत्र के गवर्नर ने एलान किया कि सूडान में उत्तरी दारफुर राज्य के एक क्षेत्र में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के हमले में 20 नागरिक मारे गए थे।

    फेसबुक पोस्ट में क्या बोले गवर्नर?

    गवर्नर मिन्नी अर्को मिनावी ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा, 'आरएसएफ ने एल फशर शहर के दक्षिण में अबू जेरिगा क्षेत्र में नरसंहार किया, जिसमें 20 नागरिकों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।' 10 मई, 2024 से एल फैशर में SAF और RSF के बीच भीषण झड़पें हो रही हैं।'

    अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अनुमान के अनुसार, अप्रैल 2023 के मध्य से सूडान एसएएफ और आरएसएफ के बीच विनाशकारी संघर्ष की चपेट में है, जिसमें सूडान के अंदर या बाहर, कम से कम 29,683 लोगों की जान चली गई।

    यह भी पढ़ें: Sudan Violence Explained: सूडान संघर्ष विश्व के अन्य देशों के साथ भारत के लिए भी क्यों है चिंता का कारण?