Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake: मेक्सिको में फिर आए भूकंप के तेज झटके, 6.8 रही तीव्रता; कई मकान हुए क्षतिग्रस्त

    By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh Chauhan
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 02:55 PM (IST)

    मेक्सिको सिटी के रोमा सुर (Roma Sur) इलाके में भूकंप के भय से लोग रात में ही घर से बाहर निकल आए। चार बार भूकंप का अलार्म बजने पर पड़ोसियों ने भय में रात गुजारी और इस बीच वे अपने बच्चों को सांत्वना देते रहे।

    Hero Image
    भूकंप के तेज झटकों के चलते एक की मौत हो गई

    मैक्सिको सिटी, एजेंसी। पश्चिमी मेक्सिको (western Mexico) में गुरुवार तड़के 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के चलते मेक्सिको सिटी में एक महिला की मौत हो गई। इस सप्ताह मैक्सिको में यह दूसरी बार भूकंप आया है। गुरुवार तड़के आए भूकंप के तेज झटकों से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए मेक्सिको सिटी सरकार ने कहा कि राजधानी के दक्षिण में एक व्यक्ति को भूकंप के बाद घातक दिल का दौरा पड़ा है। साथ ही सरकार से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि देशभर में कहीं और गंभीर नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।

    समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार इस सप्ताह मेक्सिको में पहली बार आए भूकंप की तीव्रता अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) में 7.0 मापी गई थी। आज आया भूकंप सोमवार के भूकंप की तुलना में कमजोर था। गुरुवार को भूकंप की तीव्रता 6.8 दर्ज की गई है।

    मेक्सिको सिटी के रोमा सुर (Roma Sur) इलाके में भूकंप के भय से लोग रात में ही घर से बाहर निकल आए। चार बार भूकंप का अलार्म बजने पर पड़ोसियों ने भय में रात गुजारी और इस बीच वे अपने बच्चों को सांत्वना देते रहे।

    भूकंप का केंद्र रहा मिचोआकन क्षेत्र

    गुरुवार को आया भूकंप स्थायीन समयानुसार देर रात करीब 1.16 बजे आया था। इस भूकंप का केंद्र मिचोआकन (Michoacan) क्षेत्र में देखा गया है। मेक्सिको के नागरिक सुरक्षा अधिकारियों और राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (Andres Manuel Lopez Obrador) ने कहा कि मिचोआकन या आसपास के क्षेत्रों में नुकसान की कोई प्रारंभिक रिपोर्ट नहीं है।

    सोमवार को आए भूकंप में दो की हुई थी मौत

    इस बीच, अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा कि हाल ही में आए भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है। सोमवार को आए भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी हुई थी। 1985 और 2017 में घातक भूकंप की बरसी पर सोमवार को आए 7.6 तीव्रता के भूकंप में प्रशांत बंदरगाह मंजानिलो (Manzanillo) में दो लोगों की मौत हो गई थी।