Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sri Lanka President Election: श्रीलंका में 21 सितंबर को होंगे नए राष्ट्रपति के चुनाव, नई सरकार के सामने होंगी ये चुनौतियां

    Updated: Fri, 26 Jul 2024 01:30 PM (IST)

    Sri Lanka President Election आर्थिक तंगी से जूझ रहे श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। बता दें कि श्रीलंका में 21 सितंबर राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। श्रीलंका की सरकार ने आदेश जारी कर बताया है कि राष्ट्रपति चुनाव 21 सितंबर को होंगे और 15 अगस्त से नामांकन शुरू कर दिए जाएंगे।

    Hero Image
    21 सितंबर को श्रीलंका में होंगे नए राष्ट्रपति के चुनाव (फाइल फोटो)

    रायटर, कोलंबो। श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव 21 सितंबर को होंगे। श्रीलंका के चुनाव आयोग ने इसका एलान किया है। ऐसी चर्चा थी कि श्रीलंका में राष्ट्रपति रानिल विक्रमासिंघे के कार्यकाल को विस्तार देने के लिए राष्ट्रपति चुनाव टाले जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब श्रीलंका की सरकार ने आदेश जारी कर बताया है कि राष्ट्रपति चुनाव 21 सितंबर को होंगे और 15 अगस्त से नामांकन शुरू हो जाएगा।

    75 वर्षीय विक्रमसिंघे ने जुलाई 2022 में पदभार संभाला था, जब गंभीर वित्तीय संकट के कारण व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद उनके पूर्ववर्ती गोटबाया राजपक्षे को देश छोड़कर भागना पड़ा था और बाद में इस्तीफा देना पड़ा था।

    संसद ने विक्रमसिंघे को नवंबर 2019 में निर्वाचित राजपक्षे द्वारा रिक्त किए गए शेष पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए चुना।

    यह श्रीलंका के लिए महत्वपूर्ण समय है- फोन्सेका

    कोलंबो स्थित सेंटर फॉर पॉलिसी अल्टरनेटिव्स की वरिष्ठ शोधकर्ता भवानी फोन्सेका ने कहा, यह श्रीलंका के लिए एक महत्वपूर्ण समय है।

    चुनाव होना लोकतंत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन अब चुनाव आयोग को वह करने की अनुमति दी जानी चाहिए जिसके लिए उसे अधिकृत किया गया है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होना आवश्यक है।

    विक्रमसिंघे ने बिखरी हुई अर्थव्यवस्था को फिर से किया खड़ा

    श्रीलंका की 22 मिलियन आबादी में से लगभग 17 मिलियन लोग मतदान में भाग लेने के पात्र हैं। 2.9 बिलियन डॉलर के अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के बेलआउट कार्यक्रम की मदद से, विक्रमसिंघे ने बिखरी हुई अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा किया है, सितंबर 2022 में मुद्रास्फीति को 70% से घटाकर जून में 1.7% पर ला दिया है, रुपये को मजबूत किया है और पहले से खत्म हो चुके विदेशी मुद्रा भंडार को फिर से बनाया है।

    श्रीलंका की अर्थव्यवस्था में 2024 में 3% की वृद्धि होने की उम्मीद है, जबकि पिछले वर्ष इसमें 2.3% की गिरावट आई थी तथा संकट के चरम के दौरान इसमें 7.3% की गिरावट आई थी।

    जापान, चीन और भारत सहित द्विपक्षीय लेनदारों ने पिछले महीने 10 बिलियन डॉलर के ऋण पुनर्गठन पर हस्ताक्षर किए, जिससे कोलंबो को चार साल के लिए पुनर्भुगतान स्थगित करने और 5 बिलियन डॉलर बचाने की राहत मिली। लेकिन श्रीलंका को अभी भी इस साल के अंत में होने वाली तीसरी IMF समीक्षा से पहले बॉन्डधारकों के साथ 12.5 बिलियन डॉलर के ऋण के पुनर्गठन पर प्रारंभिक समझौते पर अंतिम रूप देना है।

    लोग पलायन करने को मजबूर

    आईएमएफ कार्यक्रम के तहत लगाए गए उच्च कर, लम्बे समय से जारी मुद्रास्फीति और संकट के कारण स्थिर रोजगार बाजार के कारण एक चौथाई आबादी गरीबी में चली गई है तथा हजारों लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं।

    विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा और सांसद अनुरा कुमारा दिसानायके, जो मार्क्सवादी विचारधारा वाली जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) के प्रमुख हैं, वे राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करते समय इन मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे।

    प्रेमदासा और दिसानायके दोनों ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि वे श्रीलंकाई लोगों पर जीवन-यापन के बढ़ते दबाव को कम करने तथा देश के ऋण-भुगतान के बोझ को कम करने के लिए आईएमएफ कार्यक्रम में सुधार पर विचार करेंगे।

    श्रीलंका की रिकवरी अभी भी नाजुक 

    विश्लेषकों का कहना है कि श्रीलंका की रिकवरी अभी भी बहुत नाजुक है और सुधारों को उलटने के प्रयास एक नए संकट को जन्म दे सकते हैं।

    उनका कहना है कि नई सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि अर्थव्यवस्था को बदलने और इसे सकारात्मक रास्ते पर लाने के लिए सुधारों को आगे बढ़ाया जाए और उन्हें पूरा किया जाए।

    सॉफ्टलॉजिक स्टॉकब्रोकर्स में शोध के सह-प्रमुख रेनल विक्रमरत्ने ने कहा, इस चुनाव से हमें जो चाहिए वह यह है कि हमने जो प्रगति देखी है वह जारी रहे।

    श्रीलंका परीक्षण और त्रुटि का प्रयास करने की स्थिति में नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Sri Lanka: श्रीलंका की सरकार ने मुसलमानों का जबरदस्ती कर दिया दाह संस्कार, अब मांगी माफी