Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंदर के कारण चली गई इस देश की बिजली, मच गई अफरा-तफरी; जानिए फिर क्या हुआ

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 11:30 PM (IST)

    कोलंबो में एक बंदर के कारण रविवार को पूरे देश में कुछ घंटे तक बिजली को लेकर कोहराम मचा रहा। एक बिजली अधिकारी ने कहा कि बंदर पावर ग्रिड के संपर्क में आ गया जिससे दिन में 1130 बजे के आसपास पूरा ग्रिड फेल हो गया और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सरकारी बिजली उपक्रम ने एक घंटे तक अफरा-तफरी रहने के बाद महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की बिजली आपूर्ति बहाल की।

    Hero Image
    कई इलाकों में 5 घंटे तक बाधित रही आपूर्ति (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एजेंसी, कोलंबो। बिजली कटौती सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों में बेहद आम है। कभी लोकल फॉल्ट, तो कभी मेंटेनेंस के नाम पर कुछ घंटों के लिए बिजली काट ही ली जाती है। लेकिन एक देश ऐसा भी है, जहां कुछ समय के लिए बिजली चली गई, तो हाहाकार मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौर करने वाली बात ये है कि यहां बिजली सिर्फ किसी हिस्से में नहीं, बल्कि पूरे देश में कट गई। बिजली कटने की वजह कोई मेंटेनेंस नहीं, बल्कि एक बंदर था। शायद आपको सुनकर यकीन न हो रहा हो, मगर ये सच है।

    श्रीलंका का है मामला

    ये देश कोई दूर-दराज में नहीं स्थित है। हम भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका की बात कर रहे हैं। दरअसल श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक बंदर के कारण रविवार को पूरे देश में कुछ घंटे तक बिजली को लेकर कोहराम मचा रहा।

    जानकारी के मुताबिक, कहीं से एक बंदर पावर ग्रिड के पास पहुंच गया। वह करंट की चपेट में आ गया और फिर पूरा पावर ग्रिड सिस्टम ही फेल हो गया। एक साथ पूरे देश की बिजली जाने से अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।

    पावर ग्रिड हो गया फेल

    • एक बिजली अधिकारी ने कहा कि बंदर पावर ग्रिड के संपर्क में आ गया, जिससे दिन में 11:30 बजे के आसपास पूरा ग्रिड फेल हो गया और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कुछ क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल होने में पांच घंटे से ज्यादा समय लगा।
    • पावर ग्रिड की सप्लाई बाधित होने से कुछ समय के लिए पूरा देश बिजली विहीन हो गया। काफी अधिकारियों के सामने सबसे बड़ी चिंता वीवीआईपी और इमरजेंसी संस्थानों को बिजली मुहैया कराने की थी।
    • काफी मशक्कत के बाद करीब 1 घंटे बाद जाकर कुछ जगहों पर सप्लाई को फिर से शुरू किया गया, लेकिन ज्यादातर जगहों पर सप्लाई 4-5 घंटे तक बाधित रही।

    काफी समय तक रही अफरा-तफरी

    बिजली मंत्री कुमार जयकोडी ने कहा, 'एक बंदर पानाडुरा में पावर ग्रिड के सबस्टेशन के संपर्क में आ गया। सरकारी बिजली उपक्रम ने एक घंटे तक अफरा-तफरी रहने के बाद नेशनल अस्पताल एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की बिजली आपूर्ति बहाल की।'

    अधिकारी ने कहा कि लोगों को पेयजल आपूर्ति के बुरी तरह से प्रभावित रहने के लिए सतर्क किया गया है।

    ये भी पढ़ें: पड़ोसी देश श्रीलंका घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो जाने से पहले नोट कर लें जरूरी बातें