'पेंट के डिब्बे...चोरी की हुई लाइसेंस प्लेटों ने खोल दी पोल,' शातिर पूर्व पति को स्पेन से FBI ने किया गिरफ्तार; पढ़ें क्या है पूरा मामला
Spain Crime एक CCTV कैमरे ने उस व्यक्ति को कैद कर लिया जो बिल्डिंग के ताले को निष्क्रिय करने के लिए उसे डक्ट टेप से बांध रहा था। उसने सीधे कैमरे की ओर देखा और लेंस को स्प्रे-पेंट कर दिया जिससे लेंस आंशिक रूप से धूंधला सा हो गया। एफबीआई ने मैड्रिड के एक अपार्टमेंट में घुसकर अपनी पत्नी को किड्नैप करने के मामले में पति पर किया मामला दर्ज।

डिजिटल डेस्क, मैड्रिड। 2 फरवरी को रात करीब 9:30 बजे हेलमेट पहने एक व्यक्ति मैड्रिड में रहने वाली एना मारिया कनेज़ेविच हेनाओ के अपार्टमेंट भवन में दाखिल हुआ। हेनाओ, जो दक्षिण फ्लोरिडा से स्पेन में छुट्टियां मना रही थी, उस वक्त वह उसी बिल्डिंग में थी और तीन दिनों में अपने दोस्तों के साथ बार्सिलोना की यात्रा की योजना बना रही थी।
एक CCTV कैमरे ने उस व्यक्ति को कैद कर लिया जो बिल्डिंग के ताले को तोड़ने के लिए उसे डक्ट टेप से बांध रहा था। उसने सीधे कैमरे की ओर देखा और लेंस को स्प्रे-पेंट कर दिया, जिससे लेंस आंशिक रूप से धुंधला सा हो गया। बिल्डिंग में करीब एक घंटे रहने के बाद वह सूटकेस लेकर लिफ्ट से बाहर निकला। इसके तुरंत बाद हेनाओ के लापता होने की सूचना मिली और उसके बाद से उसे किसी ने नहीं देखा।
रहस्यमय व्यक्ति को FBI ने किया गिरफ्तार
एफबीआई ने इस मामले को लेकर कहा कि उन्होंने उस रहस्यमय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जो उस रात उसके मैड्रिड अपार्टमेंट वाले घर में घुसा था वह कोई और नहीं बल्कि उसका अलग हो चुका पति था। 36 वर्षीय डेविड कनेज़ेविच को उसके अपहरण में कथित संलिप्तता के लिए शनिवार को मियामी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया।
अदालत के दस्तावेज़ों में कहा गया है कि दंपति अलगाव के बीच तलाक लेने की योजना बना रहे थे जो विवादास्पद था क्योंकि कनेज़ेविच वैवाहिक संपत्ति को समान रूप से विभाजित नहीं करना चाहता था। वहीं, कनेज़ेविच के वकील ने फरवरी में सीएनएन को बताया कि उनका अलग रहने का निर्णय साझा रूप से लिया गया था। साथ ही तलाक की बात भी दोनों की मर्जी के अनुरूप ही चल रहा था।
आरोपी को पकड़ने में इन चीजों से मिली मदद
न्यूज एजेंसी सीएनएन द्वारा प्राप्त एक आपराधिक शिकायत के अनुसार, स्प्रे पेंट की एक कैन, सुरक्षा कैमरा फुटेज की मदद, चोरी की लाइसेंस प्लेट और किराये की कार के रिकॉर्ड की वजह से व्यक्ति को पकड़ने में मदद मिली। साथ ही इन्हीं सब चीजों ने व्यक्ति को इस अपराध से जोड़ने में मदद की। डेटिंग ऐप पर जिस महिला से उसकी मुलाकात हुई थी, उसके लिए उसके संदेश और उस महिला की मां द्वारा Google पर की गई सर्च भी ऐसी ही थी जिससे पुलिस ने उसकी पहचान पुष्टि की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।