Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    South Korea warned North Korea: दक्षिण कोरिया ने परमाणु हथियारों के उपयोग को लेकर उत्तर कोरिया को चेताया, कहा- आत्‍मघाती होगा ये कदम

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2022 09:14 PM (IST)

    दक्षिण कोरिया ने परमाणु हथियारों के उपयोग को लेकर उत्तर कोरिया को चेताया है। उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों का उपयोग किया तो खुद को विनाश की राह पर ले जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियार से जुड़ा एक नया कानून बनाया।

    Hero Image
    दक्षिण कोरिया ने परमाणु हथियारों के उपयोग को लेकर उत्तर कोरिया को चेताया। एजेंसी।

    सियोल, एजेंसी। दक्षिण कोरिया ने परमाणु हथियारों के उपयोग को लेकर उत्तर कोरिया को चेताया है। उसने कहा कि अगर उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों का उपयोग किया तो खुद को विनाश की राह पर ले जाएगा। यह बयान ऐसे समय आया, जब कुछ दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियार से जुड़ा एक नया कानून बनाया। इसमें हमले की स्थित में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है।दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय के अनुसार, उत्तर कोरिया नए कानून के चलते दुनिया में और अलग-थलग हो जाएगा। दक्षिण कोरिया और अमेरिका को अपनी प्रतिरोधक क्षमता और मजबूत करनी होगी। मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण कोरिया अपने सहयोगी अमेरिका की मदद से उचित जवाबी कार्रवाई करेगा। जबिक दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के उकसावे पर सख्त रुख अपनाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया तो वह आत्मविनाश के रास्ते पर आ जाएगा। दक्षिण कोरिया का यह बयान उत्तर कोरिया द्वारा एक नया कानून बनाए जाने के कुछ दिनों बाद आया है, जो हमले की स्थिति में उसे अपने परमाणु हथियारों का पहले इस्तेमाल करने की अनुमति देता है। हालांकि, दक्षिण कोरिया का यह कड़ा रुख उत्तर कोरिया को संभवतः नाराज कर सकता है। सियोल आमतौर पर कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव बढ़ने से बचने के लिए इस तरह के कड़े शब्दों के इस्तेमाल से बचता है।

    दक्षिण कोरिया ने कहा कि कानून केवल उत्तर कोरिया को अलग थलग करेगा और सियोल और वाशिंगटन को अपनी प्रतिरोध और प्रतिक्रिया क्षमताओं को और मजबूत करने के लिए प्रेरित करेगा। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को अपने परमाणु हथियारों का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी। प्रवक्ता मून होंग सिक ने कहा कि हम चेतावनी देते हैं कि उत्तर कोरिया की सरकार को दक्षिण कोरिया-अमेरिकी सैन्य गठबंधन की भारी जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा और अगर वह परमाणु हथियारों का उपयोग करने का प्रयास करती है, तो वह आत्म-विनाश के रास्ते पर चली जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner