Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुत्ते का मांस खाने और बेचने पर लगेगी रोक, इस देश की संसद ने पारित किया विधेयक; कठोर नियम लागू

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 09 Jan 2024 01:11 PM (IST)

    दक्षिण कोरिया की संसद ने मंगलवार को कुत्ते का मांस खाने और बेचने पर रोक लगाने के लिए एक विधेयक पारित कर दिया है। सत्तारूढ़ दल द्वारा प्रस्तावित विधेयक को सोमवार को द्विदलीय कृषि समिति द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद एकल-कक्ष संसद में दो अनुपस्थितों के साथ भारी 208 मतों से पारित कर दिया है। कोरियाई मानते है कि कुत्ते का मांस खाने से इम्युनिटी में सुधार आता है।

    Hero Image
    कुत्ते के मांस के व्यापार पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक पारित (Image: Reuters)

    रॉयटर्स, सियोल। दक्षिण कोरिया की संसद ने मंगलवार को कुत्ते का मांस खाने और बेचने पर रोक लगाने के लिए एक विधेयक पारित कर दिया है। जल्द ही दक्षिण कोरिया विवादास्पद सदियों पुरानी इस प्रथा को गैरकानूनी घोषित कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरियाई मानते है कि कुत्ते का मांस खाने से इम्युनिटी में सुधार आता है,लेकिन इस सदियों पुरानी प्रथा को अब केवल बुजुर्ग लोग ही फॉलो करते हैं। हालांकि, अधिक कोरियाई लोग कुत्तों को अपना परिवार का सदस्य मानते हैं और कुत्तों को खाने और मारने की जमकर आलोचना करते है।

    कुत्तों को मारने के लिए दिया जाता है बिजली का झटका

    पशु कार्यकर्ताओं का कहना है कि मांस के लिए अधिकांश कुत्तों को बिजली का झटका दिया जाता है या फांसी पर लटका दिया जाता है। कुत्तों का मांस खाने और बेचने पर बैन लगान का समर्थन खुद राष्ट्रपति यून सुक येओल ने भी किया है। वह खुद एक पशु प्रेमी हैं, जिन्होंने प्रथम महिला किम केओन ही के साथ छह कुत्तों और आठ बिल्लियों को गोद लिया है।

    सत्तारूढ़ दल द्वारा प्रस्तावित, विधेयक को सोमवार को द्विदलीय कृषि समिति द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद एकल-कक्ष संसद में दो अनुपस्थितों के साथ भारी 208 मतों से पारित कर दिया गया है। पशु संरक्षण समूह ह्यूमेन सोसाइटी इंटरनेशनल कोरिया के बोरामी सेओ ने कहा, 'इस बिल से मानव उपभोग के लिए कुत्तों के प्रजनन और हत्या पर रोक लगेगी। हम इस क्रूर उद्योग से लाखों कुत्तों को बचा पाएंगे।'

    कठोर नियम होंगे लागू

    • तीन साल की छूट अवधि के बाद कानून प्रभावी होगा।
    • कानून तोड़ने पर तीन साल तक की जेल या 30 मिलियन वॉन ($22,800) का जुर्माना होगा।

    1,600 रेस्तरां में परोसा जा रहा कुत्ता का मांस

    सियोल स्थित थिंक टैंक, एनिमल वेलफेयर अवेयरनेस, रिसर्च एंड एजुकेशन द्वारा सोमवार को जारी एक सर्वेक्षण में, 94% से अधिक उत्तरदाताओं ने कहा कि उन्होंने पिछले एक साल से कुत्ते का मांस नहीं खाया है और लगभग 93% ने कहा कि वे भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे। कुत्ते के मांस पर प्रतिबंध लगाने के पिछले प्रयास उद्योग के विरोध के कारण विफल रहे हैं और विधेयक में मुआवजा प्रदान करने का प्रावधान है ताकि व्यवसाय इस व्यापार से बाहर निकल सकें।

    नवंबर में, कुत्तों के लगभग 200 प्रजनकों के एक समूह ने बिल को रद्द करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति कार्यालय के पास एक रैली आयोजित की थी। कृषि मंत्रालय ने अनुमान लगाया है कि अप्रैल 2022 तक लगभग 1,100 फार्म लगभग 1,600 रेस्तरां में परोसे जाने वाले 570,000 कुत्तों का प्रजनन कर रहे थे। प्रजनकों और विक्रेताओं के गठबंधन, कोरियन एसोसिएशन ऑफ एडिबल डॉग्स ने कहा कि प्रतिबंध से 1.5 मिलियन कुत्तों को पालने वाले 3,500 फार्मों के साथ-साथ 3,000 रेस्तरां भी प्रभावित होंगे।

    यह भी पढ़ें: भारत विरोधी बयान के बाद अब मालदीव की राजनीति में आया भूचाल, राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी

    यह भी पढ़ें: विभिन्न संकटों में सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाला रहा है भारत', PM Modi पर टिप्पणी मामले में 'MATI' ने दी प्रतिक्रिया

    comedy show banner
    comedy show banner