Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच सुधरेंगे रिश्ते? नए राष्ट्रपति ली जे-म्यांग ने दिया बड़ा बयान

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Wed, 04 Jun 2025 03:46 PM (IST)

    दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति ली जे-म्यांग ने उत्तर कोरिया के साथ वार्ताओं को फिर से शुरू करने और अमेरिका-जापान के साथ त्रिपक्षीय साझेदारी मजबूत करने का वादा किया। उन्होंने अपने कार्यकाल के नीतिगत लक्ष्य निर्धारित करते हुए उत्तर कोरिया के परमाणु खतरों का सामना करने की बात कही। ली ने सियोल-वॉशिंगटन-टोक्यो सहयोग को बढ़ावा देने और राजनीतिक विभाजन को दूर करने के लिए एकता का आह्वान किया।

    Hero Image
    दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति ली जे-म्यांग। फोटो- सोशल मीडिया

    एपी, सियोल: दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति ली जे-म्यांग ने बुधवार को उत्तर कोरिया के साथ एक बार फिर से वार्ताओं को शुरू करने और अमेरिका तथा जापान के साथ त्रिपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने का वादा किया है। उन्होंने अपने कार्यकाल के लिए प्रमुख नीतिगत लक्ष्य निर्धारित करते हुए यह घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ली ने बुधवार को कार्यकाल की औपचारिक शुरुआत की। नेशनल असेंबली में उद्घाटन भाषण में ली ने कहा कि उनकी सरकार उत्तर कोरिया के परमाणु खतरों और संभावित सैन्य आक्रमणों का सामना मजबूती से करेगी। लेकिन वह उत्तर कोरिया के साथ संवाद चैनल खोलेंगे। बातचीत और सहयोग के माध्यम से कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति स्थापित करेंगे।

    ली जे-म्यांग का बयान

    ली जे-म्यांग ने कहा कि वह पड़ोसी देशों के साथ व्यावहारिक कूटनीति का पालन करेंगे और सियोल-वॉशिंगटन-टोक्यो सहयोग को बढ़ावा देंगे। उन्होंने देश में गहराए राजनीतिक विभाजन को दूर करने के लिए एकता का आह्वान किया। ली ने पिछले राष्ट्रपति की ओर से लगाए गए मार्शल ला के आसपास की परिस्थितियों की गहन जांच का भी वादा किया है और इसे विद्रोह बताया।

    पीएम मोदी ने दी बधाई

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दक्षिण कोरिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ली जे-म्यांग को शीर्ष पद पर विजय प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दीं। पीएम ने ट्वीट किया कि ली जे-म्यांग को कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई। भारत-आरओके विशेष रणनीतिक साझेदारी को और विस्तारित और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की आशा है।

    यह भी पढ़ें- 'आसिम मुनीर ने मेरी बीवी को भेजा जेल, ISI चीफ के पद से हटाया तो...', पूर्व पीएम इमरान खान ने खोला राज