Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण कोरिया में रिजॉर्ट के निर्माण स्थल पर लगी आग, छह की मौत

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 14 Feb 2025 03:58 PM (IST)

    South Korea Fire दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में एक रिजॉर्ट निर्माण स्थल पर शुक्रवार को आग लग गई जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। आग बुझाने के लिए 90 दमकलकर्मियों को लगाया गया। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि श्रमिक अब भी अंदर फंसे हुए हैं या नहीं। आग लगने का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है।

    Hero Image
    South Korea Fire दक्षिण कोरिया के रिजॉर्ट में आग का दृश्य। (फोटो-रायटर)

    सियोल, एपी। South Korea Fire दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में एक रिजॉर्ट निर्माण स्थल पर शुक्रवार को आग लग गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। बुसान की अग्निशमन एजेंसी के अनुसार, 100 कर्मचारी साइट से बाहर निकलने में कामयाब रहे। आग की सूचना सुबह 10:20 बजे मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग के चलते छह की मौत

    आग बुझाने के लिए 90 दमकलकर्मियों को लगाया गया। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि श्रमिक अब भी अंदर फंसे हुए हैं या नहीं। आग लगने का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है। अग्निशमन के अधिकारी ने कहा कि छह लोगों को दिल का दौरा पड़ने पर अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 

    अन्य सात लोगों को मामूली चोटें आई हैं। टेलीविजन फुटेज में घटनास्थल से धुआं और आग की लपटें उठती दिख रही हैं। बचाव प्रयासों के तहत एक हेलीकाप्टर इमारत की ओर जाता नजर आ रहा है।