Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    South Africa में पुलिस और लुटेरों के बीच भीषण गोलीबारी, 90 मिनट में 18 ढेर; कैश वैन पर थी नजर

    South Africa Shootout दक्षिण अफ्रीका के उत्तरी प्रांत मखादो में पुलिस और लुटेरों में भीषण गोलीबारी हुई है। संदिग्ध कथित तौर पर कैश-इन-ट्रांजिट (कैश वैन) को लूटने वाले थे। कैश वैन की डकैती की योजना बनाने वाले ये अपराधी अन्य प्रांतों में इसी तरह के अपराधों के लिए जिम्मेदार थे। पुलिस ने सभी लुटेरों को निशाना बनाकर ढेर कर दिया है।

    By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sat, 02 Sep 2023 01:21 AM (IST)
    Hero Image
    South Africa Shootout: दक्षिण अफ्रीका में गोलीबारी।

    जोहान्सबर्ग, रायटर्स। South Africa Shootout दक्षिण अफ्रीका में भीषण गोलीबारी की घटना देखने को मिली है। लिम्पोपो प्रांत में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अठारह संदिग्ध लुटेरों की गोली मारकर हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार ये लुटेरे बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैश वैन को लूटने की थी योजना

    दक्षिण अफ्रीका (South Africa Shootout) के उत्तरी प्रांत मखादो में राष्ट्रीय पुलिस आयुक्त फैनी मासेमोला ने कहा कि संदिग्ध कथित तौर पर कैश-इन-ट्रांजिट (कैश वैन) को लूटने वाले थे। कैश वैन की डकैती की योजना बनाने वाले ये अपराधी अन्य प्रांतों में इसी तरह के अपराधों के लिए जिम्मेदार थे।

    अधिकारी मासेमोला ने कहा, 

    हमें विश्वास है कि यह सिंडिकेट इस प्रांत के अलावा म्पुमलंगा और गौतेंग में कई कैश वैन की लूट में शामिल रहा है। करीब 90 मिनट तक चली गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है।