Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर चल रहे लोगों पर हमलावरों ने बरसाईं गोलियां, साउथ अफ्रीका में अंधाधुंध फायरिंग में 9 की मौत

    Updated: Sun, 21 Dec 2025 12:01 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुई एक अंधाधुंध फायरिंग की घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। इस घटना ने पूरे शहर में दह ...और पढ़ें

    Hero Image

    जोहान्सबर्ग में अंधाधुंध फायरिंग। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के बाहरी इलाके के एक टाउनशिप में अज्ञात बंदूकधारियों अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में 9 लोगों की जान गई है। इस घटना में 10 लोगों के घायल होने की खबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर सोने की खदान वाले इलाके बेकर्सडेल में रात 1.00 बजे से पहले ठीक पहले हमलावरों ने वहां पर मौजूद लोगों पर गोलीबारी की।

    शुरुआती जानकारी में पुलिस ने बताया था कि कुल 10 लोगों की मौत हुआ है, लेकिन आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 9 लोगों की जान गई है।

    लोगों पर हुई अंधाधुंध फायरिंग

    पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा कि दो गाड़ियों में आए हमलावरों ने शराखाने में बैठे लोगों पर गोलियां चलाईं और मौके पर भागते समय भी अंधाधुंध फायरिंग करते रहे।

    प्रांतीय पुलिस कमिश्नर मेजर जनरल फ्रेड केकाना ने एसएबीसी टेलीविजन को बताया कि मरने वालों में एक ऑनलाइन कार-हेलिंग सर्विस का चाल भी शामिल था। वह बार के बाहर था। पुलिस का कहना है कि हमलावरों को पकड़ने की तलाश जारी।

    बता दें कि अफ्रीका सबसे अधिक औद्योगिक देश दक्षिण अफ्रीका, संगठित नेटवर्क द्वारा चलाए जा रहे गहरे अपराध और भ्रष्टाचार से जूझ रहा है। यहां पर गोलीबारी आम बात हो गई है। वहीं, अक्सर गैंग हिंसा अनौपचारिक व्यवसायों के बीच प्रतियोगिता के कारण होती है।

    पहले भी हुआ हमला

    गौरतलब है कि इससे पहले भी 6 दिसंबर को बंदूकधारियों ने राजधानी प्रिटोरिया के पास सॉल्सविले टाउनशिप में एक हॉस्टल पर हमला किया, जिसमें तीन साल के बच्चे सहित एक दर्जन लोग मारे गए। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी उस जगह पर हुई थी जहां अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी।

    यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर शूटर को पकड़ने में भारतवंशी ने की थी मदद, सख्त कानून बनाने का अल्बनीज का एलान