Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ireland New PM: पहली बार 24 की उम्र बने थे सांसद, 37 साल के साइमन हैरिस आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री की लेंगे शपथ

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 11:47 PM (IST)

    सांसद साइमन हैरिस मंगलवार को संसद में मतदान के माध्यम से आयरलैंड के प्रधानमंत्री चुने गए। वह 37 वर्ष की आयु में प्रधानमंत्री बनने वाले देश के सबसे उम्र के नेता हैं। इससे पहले उनके पूर्ववर्ती वराडकर 38 वर्ष की आयु में प्रधानमंत्री बने थे। हैरिस ने आयरलैंड की तीन दलों की गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में लियो वराडकर की जगह ली।

    Hero Image
    आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री बने 37 वर्षीय साइमन हैरिस। (फोटो, एक्स)

    एपी, लंदन। सांसद साइमन हैरिस मंगलवार को संसद में मतदान के माध्यम से आयरलैंड के प्रधानमंत्री चुने गए। वह 37 वर्ष की आयु में प्रधानमंत्री बनने वाले देश के सबसे उम्र के नेता हैं। इससे पहले उनके पूर्ववर्ती वराडकर 38 वर्ष की आयु में प्रधानमंत्री बने थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैरिस ने आयरलैंड की तीन दलों की गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में लियो वराडकर की जगह ली। वराडकर ने गत माह अपने पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी थी। वराडकर सरकार में शिक्षा मंत्री रह चुके हैरिस मध्य दक्षिणपंथी फाइन गेल पार्टी के प्रमुख के रूप में उनकी जगह लेने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे।

    88 सांसदों ने हैरिस को प्रधानमंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त किया

    आयरलैंड संसद के निचले सदन डेल में सांसदों ने 69 के मुकाबले 88 से हैरिस को प्रधानमंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त किया। डबलिन में राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर राष्ट्रपति माइकल डी. हिगनिस ने उन्हें औपचारिक रूप से पद पर नियुक्त किया।

    हैरिस पहली बार 24 वर्ष की उम्र में सांसद चुने गए थे

    हैरिस पहली बार 24 वर्ष की आयु में सांसद चुने गए थे और इंटरनेट मीडिया पर संवाद के शौक के कारण उन्हें टिकटाक ताओसीच उपनाम दिया गया था। इस दौरान उन्होंने सभी सांसदों का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में मैं सार्वजनिक जीवन में नए विचार, नयी ऊर्जा और नयी सहानुभूति लाना चाहता हूं।

    ये भी पढ़ें: खान यूनिस के बाद रफाह शहर में जमीनी हमले की तैयारी में नेतन्याहू, अमेरिका ने कहा- ये इजरायल बड़ी गलती होगी