Bangladesh General Elections: प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आवामी लीग का घोषणापत्र किया लॉन्च, स्मार्ट बांग्लादेश बनाने का वादा
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और सत्ताधारी दल आवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना ने बुधवार को पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया है। उन्होंने वादा किया है कि अगर चुनाव में फिर से जीतती हैं तो स्मार्ट बांग्लादेश का निर्माण करेंगीं। बांग्लादेश में अगले वर्ष सात जनवरी को आम चुनाव होने हैं। इस चुनाव का मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) विरोध कर रही है।
पीटीआई, ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और सत्ताधारी दल आवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना ने बुधवार को पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया है। उन्होंने वादा किया है कि अगर चुनाव में फिर से जीतती हैं तो स्मार्ट बांग्लादेश का निर्माण करेंगीं। बांग्लादेश में अगले वर्ष सात जनवरी को आम चुनाव होने हैं। इस चुनाव का मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) विरोध कर रही है।
शेख हसीना ने लोगों से की अपील
शेख हसीना ने कहा कि लोग आगे आएं और वोट कर हमें एक बार और सेवा का मौका दें। इस दौरान उनके साथ आवामी लीग के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आप हमारे लिए वोट करें। हम आपको विकास, शांति और समृद्धि देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी शब्दों के साथ खेलने न,हीं बल्कि अपने वादों को पूरा करने में विश्वास रखती है।
स्मार्ट बांग्लादेश बनाने का वादा
उन्होंने अपने घोषणा पत्र में स्मार्ट बांग्लादेश बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं का उल्लेख किया। उन्होंने तकनीक आधारित देश बनाने के साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र के आधुनिकीकरण का वादा किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्षी दल पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आता है तो बांग्लादेश विरोधी ताकतें सक्रिय हो जाती हैं और साजिश रचना शुरू कर देती हैं।
बीएनपी ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की
इधर, मतदान आयोजित करने के लिए एक अंतरिम गैर-पार्टी तटस्थ सरकार की मांग खारिज किए जाने के बाद बीएनपी ने आम चुनाव का बहिष्कार किया है। इससे पहले बीएनपी ने 2014 के चुनाव का बहिष्कार किया था, हालांकि, 2018 के चुनावों में भाग लिया था। बीएनपी ने चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।