Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Finland Crime: फिनलैंड में शॉपिंग सेंटर के पास कई लोगों पर चाकू से हमला, एक व्यक्ति गिरफ्तार

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 10:11 PM (IST)

    फिनलैंड के शहर टैम्पेरे में गुरुवार को एक शॉपिंग सेंटर के पास कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने चोटों की गंभीरता या अपराधी के बारे में कोई विवरण नहीं दिया। पुलिस ने कहा कि वे लोगों से पूछताछ कर रहे हैं और घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है।

    Hero Image
    फिनलैंड में शॉपिंग सेंटर के पास कई लोगों पर चाकू से हमला (सांकेतिक तस्वीर)

     रॉयटर, स्टॉकहोम। फिनलैंड के शहर टैम्पेरे में गुरुवार को एक शॉपिंग सेंटर के पास कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया।

    पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने चोटों की गंभीरता या अपराधी के बारे में कोई विवरण नहीं दिया।

    पुलिस ने कहा कि वे लोगों से पूछताछ कर रहे हैं और घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है।

    सार्वजनिक प्रसारक वाइएलई ने बताया कि हेलसिंकी से लगभग 180 किलोमीटर उत्तर में स्थित और देश के तीसरे सबसे बड़े शहर टैम्पेरे के केंद्र में यातायात ठप है। स्थानीय समाचार पत्र आमुलेहती ने बताया कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति एक पुरुष था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner