Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में पुल से टकराने के बाद बस में लगी आग, 20 हज यात्रियों की मौत

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 28 Mar 2023 07:23 AM (IST)

    Saudi Arabia Bus Accident सऊदी अरब में एक भीषण बस दुर्घटना में 20 लोगों की जान चले गई। सोमवार को खचाखच भरी एक बस पुल से टकराने के बाद पलट गई और उसमें आग लग गई। दुर्घटना में 29 अन्य लोग घायल हैं।

    Hero Image
    Saudi Arabia Bus Accident सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में बस दुर्घटना।

    रियाद, एपी। Saudi Arabia Bus Accident सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में एक भीषण बस दुर्घटना देखने को मिली। सोमवार को खचाखच भरी एक बस पुल से टकराने के बाद पलट गई और उसमें आग लगने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल-एखबरिया टीवी ने कहा कि दुर्घटना में 29 अन्य लोग घायल हो गए और फुटेज में बस के जले हुए अवशेष दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार दुर्घटना यमन की सीमा से लगे दक्षिण-पश्चिमी असीर प्रांत में वाहन के ब्रेक फेल होने के कारण हुई।

    बता दें कि दुर्घटना रमजान के पहले सप्ताह के दौरान हुई, जब श्रद्धालु सुबह से शाम तक रोजा रखे हुए थे। बहुत से लोग मुस्लिम पवित्र महीने के दौरान परिवार और दोस्तों के साथ रात्रि भोज का आनंद लेने के लिए यात्रा कर रहे थे।