Sanna Marin Drug Test: फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन का ड्रग्स टेस्ट नेगेटिव, पार्टी का VIDEO वायरल होने के बाद उठे थे सवाल
Sanna Marin Drug Test फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन को बड़ी राहत मिली है। उनका ड्रग्स टेस्ट नेगेटिव आया है। बता दें कि एक प्राइवेट पार्टी का VIDEO वायरल होने के बाद पीएम सना मारिन पर कई सवाल उठे थे। जिसके बाद उन्होंने ड्रग्स टेस्ट कराया था।

हेलसिंकी, एजेंसी। Sanna Marin Drug Test- फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन (Finnish Prime Minister Sanna Marin) का ड्रग्स टेस्ट नेगेटिव आया है। जानकारी के अनुसार, पिछले सप्ताह पीएम सना मारिन का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसे लेकर ये दावा किया गया कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ पार्टी के दौरान ड्रग्स ली थी। हालांकि, इस वीडियो वायरल होने के बाद पीएम सना मारिन पर सवाल उठे। जिसके बाद उन्होंने सोमवार को ड्रग्स टेस्ट दिया। इस टेस्ट में वह नेगेटिव पाई गईं हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार ने सोमवार को उनके टेस्ट की रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि 19 अगस्त 2022 को प्रधानमंत्री सना मारिन से टेस्ट दिया था। उनका ड्रग्स टेस्ट नेगेटिव आया है।
सना मारिन ने क्या कहा था
इससे पहले वायरल हुए वीडियो फुटेज के बारे में पीएम सना मारिन ने पहले ही कहा था कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ एक शाम बिताई थी। इस दौरान कुछ वीडियो निजी परिसर में शूट किए गए। मारिन ने शुक्रवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि किसी भी तरह के संदेह को दूर करने के लिए मैंने ड्रग्स टेस्ट दिया है। लेकिन सना मारिन ने सफाई देते हुए कहा कि इस पार्टी के दौरान हमने शराब पी थी, इससे मैं इनकार नहीं कर रही हूं। हालांकि, उन्होंने ड्रग्स लेने की बात से साफ इनकार किया था।
मैंने नहीं ली कभी भी ड्रग्स- सना मारिन
फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन ने कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी भी किसी ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वह इस बात से परेशान थी कि उनकी निजी पार्टियों के वीडियो को वायरल कर दिया गया। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गय कि एक वीडियो क्लिप में कोकीन जैसा शब्द सुनाई दिया। वहीं, प्रधानमंत्री ने तर्क दिया कि उन्होंने केवल शराब पी थी और इस बात का कोई सबूत नहीं था कि किसी ने भी अवैध पदार्थ का सेवन किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।