Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Russia Ties: जयशंकर ने रूसी समकक्ष लावरोव के साथ की बैठक, भारतीय नागरिकों की सुरक्षा का उठाया मुद्दा

    Updated: Wed, 03 Jul 2024 01:33 PM (IST)

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज अस्ताना में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने द्विपक्षीय साझेदारी और समसामयिक मु ...और पढ़ें

    Hero Image
    एस जयशंकर और रूसी विदेश मंत्री के बीच कई मुद्दों पर हुई चर्चा (फोटो- X)

    एएनआई, अस्ताना। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को यहां अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ बैठक के दौरान युद्ध क्षेत्र में भारतीय नागरिकों का मुद्दा उठाया और उनकी सुरक्षित वापसी पर जोर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयशंकर ने अपने ट्वीट में लिखा, आज अस्ताना में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिलकर खुशी हुई। हमारी द्विपक्षीय साझेदारी और समसामयिक मुद्दों पर व्यापक बातचीत हुई। दिसंबर 2023 में हमारी पिछली बैठक के बाद से कई क्षेत्रों में हुई प्रगति पर ध्यान दिया गया।

    उन्होंने आगे कहा, हमने युद्ध क्षेत्र में मौजूद भारतीय नागरिकों पर अपनी गहरी चिंता जताई। उनकी सुरक्षित और शीघ्र वापसी पर ध्यान दिया। वैश्विक रणनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा की और आकलन और विचारों का आदान-प्रदान किया।

    नोट- खबर अपडेट हो रही है।