टेक-ऑफ से पहले ही बजने लगा विमान का स्मोक अलार्म, टॉयलेट का हाल देखकर दंग रह गई एयर होस्टेस
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। रयानएयर की फ्लाइट में एक 21 वर्षीय यात्री बाथरूम में छिपकर धूम्रपान करते हुए पकड़ा गया। एडिनबर्ग हवाई अड्डे से एलिकांटे जा रही उड़ान में स्मोक डिटेक्टर बजने पर कर्मचारी ने उसे ई-सिगरेट जलाते पाया। शांत स्वभाव के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिससे उड़ान में देरी हुई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रयानएयर की फ्लाइट में एक अजीबोगरीब घटना घटी। दरअसल, एक 21 वर्षीय यात्री बाथरूम में छिपकर धूम्रपान कर रहा था।
स्कॉटलैंड के हवाई एडिनबर्ग हवाई अड्डे से विमान को स्पेन के एलिकांटे के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने से पहले विमान का बाथरूम का स्मोक डिटेक्टर अलार्म बजने लगा।
विमान के बाथरूम में धूम्रपान कर रहा था शख्स
कर्मचारी जब बाथरूम तक पहुंचे तो देखा एक शख्स कुछ इस तरह ई सिगरेट जला रहा था, जैसे की बाथरूम कोई स्मोकिंग रूम हो। एयर होस्टेस ने सारी जानकारी पायलट को दी। इसके बाद छह पुलिस अधिकारी विमान में सवार हुए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, शख्स बहुत शांत था। उसने कोई बहस नहीं की। कोई नाटक नहीं किया।
इस घटना की वजह से फ्लाइट को उड़ान भरने में काफी देरी हुई। यह पहली घटना नहीं है जब किसी यात्री के विमान में धूम्रपान करने के कारण विमान में लंबी देरी हुई हो। पिछले महीने, टीयूआई एयरवेज का एक विमान 17 घंटे से ज़्यादा समय तक रुका रहा, जब एक कपल उड़ान के बीच में बाथरूम में धूम्रपान करते पकड़े गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।