Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Putin: पुतिन ने एंजेला मर्केल से क्यों मांगी माफी?, कहा- नहीं थी मेरी यह मंशा

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 29 Nov 2024 12:49 AM (IST)

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को इस बात से इनकार किया कि उन्होंने 2007 में एक बैठक में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को डराने के लिए जानबूझकर अपने काले लैब्राडोर कोनी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लाए थे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनका इरादा मर्केल को डराने का नहीं था। पुतिन ने यह बात एक जर्मन अखबार से इंटरव्यू के दौरान कही थी।

    Hero Image
    पुतिन ने एंजेला मर्केल से क्यों मांगी माफी?, कहा- नहीं थी मेरी यह मंशा

     रॉयटर, मॉस्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को इस बात से इनकार किया कि उन्होंने 2007 में एक बैठक में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को डराने के लिए जानबूझकर अपने काले लैब्राडोर कोनी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लाए थे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनका इरादा मर्केल को डराने का नहीं था। पुतिन ने यह बात एक जर्मन अखबार से इंटरव्यू के दौरान कही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें उस समय यह राजनयिक घटना काफी सुर्खियों में रही थी। मर्केल ने अपने नए संस्मरण "फ्रीडम" में लिखा है कि, यह जानते हुए कि पुतिन कभी-कभी विदेशी मेहमानों के साथ बैठकों में पालतू जानवरों को लाते हैं, उन्होंने पिछले साल एक सहयोगी से पुतिन की टीम से अनुरोध किया था कि वे कोनी को उनकी उपस्थिति में बाहर न लाएँ क्योंकि वह कुत्तों से डरती थी।

    मर्केल के मुताबिक 1995 में उन पर एक कुत्ते ने हमला किया था, इसके बाद से कुत्तों से डरती हैं। जनवरी 2007 में जब पुतिन अपने बड़े काले लैब्राडोर कोनी को रूस के सोची में अपने निवास पर एक बैठक में लेकर आए, तो उनकी तस्वीर में वे स्पष्ट रूप से असहज दिख रही थीं और जब कुत्ता मर्केल की तरफ आ रहा था तब पुतिन मुस्करा रहे थे।

    कुत्ता कमरे के चारों ओर घूमता रहा और सीधे मर्केल के पास चला गया, जबकि चांसलर, जो स्पष्ट रूप से असहज दिख रही थी, फोटोग्राफरों और टीवी कैमरों के सामने पुतिन के साथ बैठी थी।

    अब, वर्षों बाद, पुतिन ने एक जर्मन अखबार बिल्ड को बताया था कि उनका मर्केल को डरान का कोई इरादा नहीं था। एक साक्षात्कार में उन्होंने अखबार से कहा, "मैं उसके लिए कुछ अच्छा करना चाहता था।" "जब मुझे पता चला कि उसे कुत्ते पसंद नहीं हैं, तो मैंने माफी मांगी।" पुतिन ने मर्केल के साथ जो व्यवहार किया, उससे जर्मन प्रेस जगत नाराज हो गया था और पुतिन की खूब आलोचना की थी।