Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine War: रूस ने कीव में महत्वपूर्ण ठिकानों पर किया मिसाइल अटैक, नागरिकों को घरों में रहने की सलाह

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sat, 14 Jan 2023 03:02 PM (IST)

    शनिवार सुबह को कीव में रूस ने एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजधानी कीव के निप्रोवस्की में शनिवार सुबह को रूसी मिसाइल से हमला किया गया।

    Hero Image
    रूस ने कीव में बुनियादी ढांचे पर किया मिसाइल अटैक।

    कीव, रायटर्स। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 11 महीने से युद्ध जारी है। रूस ने यूक्रेन में अब तक बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचाई है। इसी बीच, शनिवार सुबह को कीव में रूस ने एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजधानी कीव के निप्रोवस्की में शनिवार सुबह को रूसी मिसाइल से हमला किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी दूर तक सुनाई दी आवाज

    इस मिसाइल हमले की आवाज इतनी तेज थी कि काफी दूर तक सुनाई दीं। वहीं, समाचार एजेंसी रायटर्स के पत्रकारों ने भी राजधानी कीव में हवाई हमले का सायरन बजने से पहले तेज धमाके की आवाज सुनी। चश्मदीदों ने बताया कि सिलसिलेवार तरीकों से कई धमाकों की आवाज सुनी गई। वहीं, इस हमले के बाद अधिकारियों ने नागरिकों को सुरक्षित जगह पर आश्रय लेने के लिए कहा है।

    नागरिकों को घरों में रहने की सलाह

    राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो टिमोशेंको ने कहा, 'महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों पर मिसाइल हमला किया गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।' कीव के सैन्य प्रशासन ने कहा कि मिसाइल हमले में बुनियादी ढांचा प्रभावित हुआ है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि किस बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया है। इसके साथ ही कीव के मेयर ने लोगों से सावधान रहने का अनुरोध किया है।

    यूक्रेन में ऊर्जा संरचना पर हमला

    कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने कहा, 'निप्रोवस्की जिले में विस्फोट हुआ है। सभी एजेंसियां ​​घटनास्थल की ओर जा रही हैं। अपने घरों में रहें।' उन्होंने कहा कि कीव के पश्चिम में होलोसिव्सकी जिले में एक गैर-आवासीय क्षेत्र में मिसाइल का मलबा गिरा है। बता दें कि रूस पिछले साल अक्टूबर से ही यूक्रेन की महत्वपूर्ण ऊर्जा अवसंरचना पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमला कर रहा है, जिसके कारण सर्दी के मौसम में बड़े पैमाने पर यूक्रेन में ब्लैकआउट का संकट छाया है।

    यह भी पढ़ें: जागरण प्राइम के खुलासे के बाद बैटरी का जहर फैला रही फैक्टरियों पर बड़ी कार्रवाई : इंपैक्ट रिपोर्ट

    यह भी पढ़ें: Fact Check : राहुल गांधी ने पगड़ी पहनने से नहीं किया था इनकार, वायरल दावा राजनीतिक दुष्प्रचार

    comedy show banner