कीव में रूसी क्रूज मिसाइल को Anti Missile ने आसमान में मार गिराया, देखें हैरतअंगेज वीडियो
यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी कैलिब्र क्रूज मिसाइल को एंटी मिसाइल द्वारा ध्वस्त किया। एक चश्मीद द्वारा रिकॅार्ड किए गए इस वीडियो में एक मिसाइल को घरों के ऊपर रूसी कैलिब्र क्रूज मिसाइल को उड़ते देखा जा सकता है जिसे एंटी मिसाइल द्वारा मार गिराया गया।

कीव एजेंसी। रूस ने गुरुवार को एक बार फिर यूक्रेन के ऊर्जा सुविधाओं (Energy Facilities) और एक विशाल राकेट बूस्टर फैक्ट्री (Rocket Booster Factory) पर मिसाइल हमला किया है। हमले में एक बैराज के तबाह होने से ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, अपार्टमेंट की इमारतों और एक औद्योगिक स्थल को नुकसान पहुंचा। अधिकारियों ने कहा कि देशभर में ड्रोन और मिसाइल हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये।
रूसी कैलिब्र क्रूज मिसाइल को एंटी मिसाइल द्वारा मार गिराया गया
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी कैलिब्र क्रूज मिसाइल को एंटी मिसाइल (सरफेस टू एयर मिसाइल) द्वारा ध्वस्त किया। एक चश्मीद द्वारा रिकॅार्ड किए गए इस वीडियो में एक मिसाइल को घरों के ऊपर रूसी कैलिब्र क्रूज मिसाइल को उड़ते देखा जा सकता है, जिसे एंटी मिसाइल (सरफेस टू एयर मिसाइल) द्वारा मार गिराया गया। जानकारी के अनुसार, एंटी मिसाइल द्वारा मार गिराए गए दो रूसी कैलिब्र क्रूज मिसाइल में किसी एक मिसाइल का यह फुटेज है।
Spectacular footage: Two Russian Kalibr cruise missiles shot down within seconds over Kyiv Oblast on Nov. 15. First is audible explosion and glow on horizon, second a clear view of interception by German Iris-T air defense system. pic.twitter.com/bDp1twuzJB
— Euan MacDonald (@Euan_MacDonald) November 17, 2022
मंगलवार को भी रूस ने यूक्रेन पर दागी थीं मिसाइलें
बता दें कि यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में गोलाबारी की खबरों और देश में बड़े पैमाने पर मिसाइल हमलों की आशंका के बीच पोलतावा, खार्कीवस, खमेल्नित्स्की और रिव्ने क्षेत्र के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बम रोधी आश्रयों में रहने की अपील की। रूस ने इससे पहले मंगलवार को यूक्रेन में कई मिसाइलें दागी थीं। उसने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया था। बताया जा रहा है कि रूसी हमलों के दौरान एक मिसाइल पोलैंड की सीमा में भी जा गिरी थी और उसकी चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, रूस ने पोलैंड में मिसाइल हमला करने के आरोपों को खारिज किया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने बृहस्पतिवार को एक टेलीग्राम पोस्ट में ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर हमले को ‘हारे हुए कायर लोगों की बचकानी रणनीति’ बताया। उन्होंने लोगों से हवाई हमलों के सायरन को नजरअंदाज नहीं करने की अपील करते हुए कहा, 'यूक्रेन पहले ही दुश्मन के बेहद कठोर हमलों का डटकर सामना कर चुका है। इन हमलों के ऐसे नतीजे नहीं निकले, जिनकी रूस के कायरों को उम्मीद थी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।