Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीव में रूसी क्रूज मिसाइल को Anti Missile ने आसमान में मार गिराया, देखें हैरतअंगेज वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 08:24 PM (IST)

    यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी कैलिब्र क्रूज मिसाइल को एंटी मिसाइल द्वारा ध्वस्त किया। एक चश्मीद द्वारा रिकॅार्ड किए गए इस वीडियो में एक मिसाइल को घरों के ऊपर रूसी कैलिब्र क्रूज मिसाइल को उड़ते देखा जा सकता है जिसे एंटी मिसाइल द्वारा मार गिराया गया।

    Hero Image
    कीव में रूसी कैलिब्र क्रूज मिसाइल को एंटी मिसाइल द्वारा ध्वस्त किया।(फोटो सोर्स: ट्विटर)

    कीव एजेंसी। रूस ने गुरुवार को एक बार फिर यूक्रेन के ऊर्जा सुविधाओं (Energy Facilities) और एक विशाल राकेट बूस्टर फैक्ट्री (Rocket Booster Factory) पर मिसाइल हमला किया है। हमले में एक बैराज के तबाह होने से ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, अपार्टमेंट की इमारतों और एक औद्योगिक स्थल को नुकसान पहुंचा। अधिकारियों ने कहा कि देशभर में ड्रोन और मिसाइल हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूसी कैलिब्र क्रूज मिसाइल को एंटी मिसाइल द्वारा मार गिराया गया

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी कैलिब्र क्रूज मिसाइल को एंटी मिसाइल (सरफेस टू एयर मिसाइल) द्वारा ध्वस्त किया। एक चश्मीद द्वारा रिकॅार्ड किए गए इस वीडियो में एक मिसाइल को घरों के ऊपर रूसी कैलिब्र क्रूज मिसाइल को उड़ते देखा जा सकता है, जिसे एंटी मिसाइल  (सरफेस टू एयर मिसाइल)  द्वारा मार गिराया गया। जानकारी के अनुसार, एंटी मिसाइल द्वारा मार गिराए गए दो रूसी कैलिब्र क्रूज मिसाइल में किसी एक मिसाइल का यह फुटेज है।

    मंगलवार को भी रूस ने यूक्रेन पर दागी थीं मिसाइलें

    बता दें कि यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में गोलाबारी की खबरों और देश में बड़े पैमाने पर मिसाइल हमलों की आशंका के बीच पोलतावा, खार्कीवस, खमेल्नित्स्की और रिव्ने क्षेत्र के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बम रोधी आश्रयों में रहने की अपील की। रूस ने इससे पहले मंगलवार को यूक्रेन में कई मिसाइलें दागी थीं। उसने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया था। बताया जा रहा है कि रूसी हमलों के दौरान एक मिसाइल पोलैंड की सीमा में भी जा गिरी थी और उसकी चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, रूस ने पोलैंड में मिसाइल हमला करने के आरोपों को खारिज किया है।

    यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने बृहस्पतिवार को एक टेलीग्राम पोस्ट में ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर हमले को ‘हारे हुए कायर लोगों की बचकानी रणनीति’ बताया। उन्होंने लोगों से हवाई हमलों के सायरन को नजरअंदाज नहीं करने की अपील करते हुए कहा, 'यूक्रेन पहले ही दुश्मन के बेहद कठोर हमलों का डटकर सामना कर चुका है। इन हमलों के ऐसे नतीजे नहीं निकले, जिनकी रूस के कायरों को उम्मीद थी।'