Russia Ukriane War: रूस ने यूक्रेनी शहरों पर दागीं 120 से ज्यादा मिसाइलें, बेलारूस में गिरी यूक्रेनी मिसाइल
यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि गुरुवार को रूस ने राजधानी कीव व खार्कीव समेत अन्य शहरों पर 120 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। इममें हवा व समुद्र से मार करने वाली लंबी दूरी की गाइडेड क्रूज मिसाइलें शामिल थीं।

कीव,रायटर : यूक्रेनी अधिकारियों का आरोप है कि रूस ने गुरुवार को राजधानी कीव व खार्कीव समेत अन्य शहरों पर 120 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। इममें हवा व समुद्र से मार करने वाली लंबी दूरी की गाइडेड क्रूज मिसाइलें शामिल थीं। यूक्रेन की वायुसेना ने बताया कि रूस ने रातभर ड्रोन हमले भी किए। राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पोडोलयाक ने कहा कि ताबड़तोड़ मिसाइल हमलों के बाद देशभर में सायरन के जरिये लोगों को सतर्क किया गया।
कीव के सैन्य प्रशासन ने एक टेलीग्राम संदेश में कहा कि रूसी हमले में शहर के दो निजी आवास क्षतिग्रस्त और तीन लोग घायल हुए हैं। कारोबार व खेल मैदानों को भी नुकसान पहुंचा है। कीव में 17 मिसाइलें दागी गई हैं। लवीव के मयेर ने बताया कि पश्चिमी यूक्रेन के शहर के 90 प्रतिशत क्षेत्र में बिजली नहीं है। जाइटामिर व ओडेसा में भी धमाके सुने गए। कीव में आपातकालीन कार्यकर्ता भवनों के मलबे को हटाने में जुटे हुए हैं, ताकि उसमें कोई दबा हो तो जल्द से जल्द निकाला जा सके। वीडियो फुटेज में राजधानी के आसामान में मिसाइलों के मंडराता देखा जा सकता है। खार्कीव पर हुए मिसाइल हमले में बिजली घर खाक हो गया।
यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे रूसी सेना द्वारा हमला शुरू किया गया। रूस की तरफ से लगातार 69 मिसाइलें दागी गईं, जिनमें 54 को यूक्रेन ने नष्ट कर दिया। यूक्रेनी सेना के शीर्ष जनरल वालेरी जालुजनी ने लिखा, 'आज सुबह हमलावर ने हमारे देश के पूर्वी, मध्य, पश्चिमी व दक्षिणी क्षेत्र स्थिति बिजली केंद्रों व अन्य प्रतिष्ठानों पर हवा व समुद्र आधारित क्रूज मिसाइलों, विमान रोधी गाइडेड मिसाइलों व एस-300 एडीएमएस से हमले किए। उसने कामिकाजे ड्रोन से भी हमले किए।' रूस ने गत दिनों यूक्रेन के 10 सूत्री शांति प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। मास्को का कहना है कि कीव में तबतक कोई शांति प्रस्ताव लागू नहीं हो सकता, जबतक वह रूस द्वारा जीते गए चार यूक्रेनी क्षेत्रों को स्वीकृति नहीं दे देता।
बेलारूस में गिरी यूक्रेनी मिसाइल
बेलारूस की सरकारी समाचार एजेंसी बेलटीए ने दावा किया है कि रूसी हमले के दौरान यूक्रेन की तरफ से दागी गई एस-300 एयर डिफेंस मिसाइल उसके देश में गिरी। एजेंसी ने मिसाइल की तस्वीर भी जारी की है, जो खाली खेत में पड़ी है। इसके बाद बेलारूस के विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन के राजदूत को तलब किया और औपचारिक रूप से विरोध दर्ज कराया।
पुतिन व चिनफिंग के बीच वार्ता आज
रूसी राष्ट्रपति पुतिन अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये द्विपक्षीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर वार्ता करेंगे। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा, 'दोनों नेता रूस व चीन को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर विमर्श करेंगे।'
रूस ने काराबाख में सड़क बंद करने पर जताई चिंता
रूस ने कहा कि नागोर्नो-काराबाख को आर्मेनिया से जोड़ने वाली लिंक सड़क को बंद किए जाने से आर्मेनिया व अजरबैजान के बीच पैदा हुए तनाव को लेकर वह चिंतित है। आर्मेनिया के नेता भले ही रूसी कदम की आलोचना कर रहे हों, लेकिन मास्को मध्यस्थता का प्रयास जारी रखेगा। लाचिन कारिडोर के जरिये नागोर्नो-काराबाख की पहाडि़यों पर रहने वाले 1.20 लाख आर्मेनियाइयों तक पहुंचा जा सकता है। वर्ष 2020 से ही रूसी शांतिरक्षक इस मार्ग की सुरक्षा में लगे हैं। हालांकि, नागोर्नो-काराबाख को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अजरबैजान के हिस्से के रूप में मान्यता प्राप्त है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।