Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Ukraine War: जेलेंस्की ने जनरल सि‌र्स्की को बनाया नया सेना प्रमुख, तो इस वजह से यूक्रेन के राष्ट्रपति ने लिया इतना बड़ा फैसला

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 09 Feb 2024 01:04 AM (IST)

    युद्ध की शुरुआत से ही राष्ट्रपति जेलेंस्की और जालुज्न्यी के बीच मनमुटाव हो गया था। हालांकि जेलेंस्की मनमुटाव की बातों को खारिज करते रहे। रिपोर्ट में ...और पढ़ें

    Hero Image
    वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेनी सेना में बड़ा बदलाव करते हुए सेना प्रमुख वेलेरी जालुज्न्यी को हटाया।(फोटो सोर्स: एएनआई)

    एपी, कीव। रूस के साथ चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेनी सेना में बड़ा बदलाव करते हुए सेना प्रमुख वेलेरी जालुज्न्यी को हटाकर कमांडर जनरल आलेक्जेंडर सि‌र्स्की (58) को नया सेना प्रमुख बनाया है। जेलेंस्की ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अब सैन्य के नेतृत्व में बदलाव का समय आ गया है। जेलेंस्की ने वेलेरी जालुज्न्यी को उनकी दो साल की सेवा के लिए धन्यवाद दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना का हिस्सा बने रहेंगे जालुज्न्यी: जेलेंस्की

    रूस के साथ जारी युद्ध के बीच जेलेंस्की ने हाल में संकेत दिया था कि वह देश के सैन्य नेतृत्व को बदलने पर विचार कर रहे हैं। जेलेंस्की ने आगे कहा कि वेलेरी जालुज्न्यी सेना का हिस्सा बने रहेंगे। वहीं, रूस के खिलाफ निश्चित रूप से जीतेंगे।

    जेलेंस्की और जालुज्न्यी के बीच सबकुछ ठीक नहीं: रिपोर्ट

    न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, युद्ध की शुरुआत से ही राष्ट्रपति जेलेंस्की और जालुज्न्यी के बीच मनमुटाव हो गया था। हालांकि, जेलेंस्की मनमुटाव की बातों को खारिज करते रहे। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि जनता के बीच वेलेरी जालुज्न्यी की काफी लोकप्रियता है। भविष्य के चुनावों में जेलेंस्की के लिए एक संभावित चुनौती हो सकते। देश में कुछ लोग वेलेरी जालुज्न्यी, जेलेंस्की का प्रतिद्वंद्वी मानने लगे हैं।

    अवदीवका में छिड़ी है जंग

    इसी बीच यूक्रेनी सेना ने गुरुवार को पूर्वी यूक्रेन के अवदीवका सिटी के पास रूसी हमलावर हेलीकॉप्टर को मार गिराने का दावा किया। अवदीवका में सैनिक सड़कों पर युद्ध कर रहे हैं। रूसी सेना ने कीव की रक्षा कर रहे सैनिकों को घेरने के अपने चार महीने के अभियान को और तेज कर दिया है।दक्षिण पूर्वी अग्रिम मोर्चे पर लड़ रही यूक्रेन की इकाइयों के कमांडर अलेग्जेंडर टर्नावस्की के अनुसार, यूक्रेनी सैनिकों ने रूसी वायुसेना के सबसे खतरनाक में से एक केए-52 एलीगैटर हमलावर हेलीकाप्टर को पोर्टेबल विमान रोधी मिसाइल से मार गिराया।

    रूसी सेना का ध्यान अवदीवका पर केंद्रित

    यूक्रेनी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने बताया कि उसके सैनिकों ने पिछले 24 घंटे के दौरान अवदीवका के ऊपर दुश्मन के 40 हमले विफल किए। सर्दियों के दौरान लगभग 1500 किलोमीटर संपर्क रेखा में थोड़ा बदलाव आया है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एक्स पर अपने आकलन में कहा है कि यूक्रेन युद्ध के दो वर्ष पूरा होने के करीब रूसी सेना का ध्यान अवदीवका पर केंद्रित हो गया है। मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेनी सेना भारी बमबारी के बीच अपने मुख्य आपूर्ति मार्ग को खुला रखने में जुटी है, इसलिए सड़कों पर घमासान हो रहा है।

    अवदीवका के लिए लड़ाई दोनों पक्षों के लिए गंभीर हो गई है। इसकी तुलना बखमुत के लिए नौ महीने तक चली यूक्रेन यूद्ध की सबसे लंबी और सबसे खूनी लड़ाई से की जा सकती है। पिछले वर्ष मई में बमबारी से तबाह और वीरान शहर पर कब्जे के साथ बखमुत के लिए लड़ाई का अंत हो गया। मास्को ने इसे बड़ी जीत माना था। अवदीवका और बखमुत दोनों जिस दोनेत्स्क क्षेत्र में हैं उस पूरे क्षेत्र पर रूस कब्जा करना चाहता है।

    यह भी पढ़ें: US News: युद्ध की मार झेल रहे यूक्रेन और इजरायल को अमेरिका करेगा आर्थिक मदद, सीनेटरों ने जारी किया 118 बिलियन डॉलर का पैकेज