Russia Ukraine War: रूस ने लिया कजान हमले का बदला, यूक्रेन के शहरों पर कर दी ड्रोन की बौछार
रूस में कजान शहर में शनिवार को 9/11 जैसा हमला हुआ है। कजान की तीन बड़ी इमारतों में ड्रोन अटैक हुआ। इमारतों में ड्रोन के टकराने का फुटेज भी सामने आया है। इसके चलते रूस में हड़कंप मच गया है। इस हमले के जवाब में रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन की बौछार कर दी। यूक्रेनी वायु सेना ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि 103 ड्रोन भेजे गए थे।
रॉयटर्स, कीव। कजान शहर पर शनिवार को हमले के जवाब में रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन की बौछार कर दी। यूक्रेनी वायु सेना ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि 103 ड्रोन भेजे गए थे। यह ब्रांस्क, मिलरोवो और बर्डियांस्क सहित कई स्थानों से भेजे गए थे। अधिकांश हमलों को विफल कर दिया गया। 52 ड्रोन मार गिराए गए।
कीव, खेरसान समेत कई शहरों पर दागी गई मिसाइलें
टेलीग्राम पोस्ट में यूक्रेनी वायु सेना ने लिखा, ''दुश्मन ने ब्रांस्क, मिलरोवो, ओरेल, कुर्स्क, प्रिमोस्र्को-अख्तरस्क, बर्डियांस्क की ओर से शहीद और अन्य प्रकार के ड्रोन से हमला बोला था। क्रीमिया से खेरसान की ओर इस्कंदर बैलिस्टिक मिसाइल भी दागी गई। हमले से खेरसान, मायकोलाइव, चेर्निहाइव, सुमी, जाइटामिर और कीव में निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, यूक्रेनी ड्रोन ने रविवार को रूसी तेल डिपो को निशाना बनाया।"
रूस के तेल डिपो पर हमला कर रहा यूक्रेन
हमले के बाद रूस के दक्षिणी ओरयोल क्षेत्र में स्टालनाय कोन तेल डिपो में आग लग गई। इस महीने तेल डिपो पर इस तरह का दूसरा हमला है। हमला कर रहे 20 ड्रोन को रूसी सैनिकों ने मार गिराया। स्थानीय गवर्नर क्लिचकोव के अनुसार, आग बुझ गई है और इससे कोई हताहत या महत्वपूर्ण क्षति नहीं हुई है।
रूस की इमारतों पर हुआ ड्रोन अटैक
बता दें कि शनिवार को रूस में कजान शहर में 9/11 जैसा हमला हुआ है। कजान की तीन बड़ी इमारतों में ड्रोन अटैक हुआ। इमारतों में ड्रोन के टकराने का फुटेज भी सामने आया है। इसके चलते रूस में हड़कंप मच गया है।
BREAKING NEWS: Ukraine has strike a building in Kazan, Russia with kamikaze drones. Adonia Germany Sudan Kasese National ID #Terroristattack pic.twitter.com/PvKF1DZY6O
— KIGAPOT (@kigapot) December 21, 2024
रूस की सुरक्षा सेवाओं के जुड़े बाजा टेलीग्राम चैनल ने एक असत्यापित वीडियो फुटेज भी जारी की है। इसमें एक ड्रोन ऊंची इमारत से टकराते हुए दिखाई देता है। ड्रोन के टकराते ही एक बड़ा आग का गोला बनता है और इमारत क्षतिग्रस्त होती दिखती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।