Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Ukraine War: जंग में इस बात को कबूलने से क्यों कतरा रहे रूस-यूक्रेन? पुतिन की सरकार ने दबे मुंह कही ये बात

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 08:40 PM (IST)

    Ukrainian Military Balloon रूसी एयर डिफेंस ने यूक्रेन द्वारा नवाचार के रूप में आजमाए गए पांच यूक्रेनी सैन्य गुब्बारे को मार गिराने का दावा किया। हालांकि इस गुब्बारे को लेकर न तो रूस और न ही यूक्रेन की ओर से विस्तार में कोई जानकारी दी गई है। इसे रूसी अथॉरिटी और मीडिया ने हाल के सप्ताह में नष्ट करने की बात कही है।

    Hero Image
    यूक्रेन को अमेरिका से जल्द मिल सकता है नया पैकेज। (फाइल फोटो)

    एपी, कीव। रूसी एयर डिफेंस ने यूक्रेन द्वारा नवाचार के रूप में आजमाए गए पांच यूक्रेनी सैन्य गुब्बारे को मार गिराने का दावा किया। हालांकि, इस गुब्बारे को लेकर न तो रूस और न ही यूक्रेन की ओर से विस्तार में कोई जानकारी दी गई है। इसे रूसी अथॉरिटी और मीडिया ने हाल के सप्ताह में नष्ट करने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर, यूक्रेनी वायु सेना ने कहा है कि उसने बुधवार रात रूस की ओर से हमले में इस्तेमाल किए गए सभी 13 ड्रोन को मार गिराया। रूसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन की सेना नवाचार चला रही है, विशेष रूप से बड़ी क्रेमलिन सेनाओं के विरुद्ध व्यापक उपयोग के लिए ड्रोन को अपना रही है।

    यूक्रेनी गुब्बारे जीपीएस मॉड्यूल से लैस हैं

    यूक्रेनी गुब्बारे जीपीएस मॉड्यूल से लैस हैं और विस्फोटक ले जाते हैं। कथित तौर पर उनका पता लगाना कठिन है और वे आम छोटे ड्रोनों की तुलना में बड़ा पेलोड ले जा सकते हैं। उधर, रूसी बलों ने बुधवार रात यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्र के इवानो-फ्रैंक्विसक को निशाना बनाकर 13 ड्रोन से हमला किया, जिसे यूक्रेन ने मार गिराया। कहा, इसके मलबे गिरने से आग लग गई। इस बारे में विस्तार से कुछ उपलब्ध नहीं है। वहीं, यूक्रेन में चेर्निहिव पर रूसी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 पहुंच गई।

    यूक्रेन को अमेरिका से जल्द मिल सकता है नया पैकेज

    अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने कहा है कि वह यूक्रेन के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित नए सैन्य पैकेज को लेकर शनिवार तक मतदान की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच, क्रेमलिन ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन के लिए किसी भी अमेरिकी सैन्य सहायता से कीव की कमजोर स्थिति बदलने वाली नहीं है। उसने इस तरह की किसी भी सहायता को अमेरिका की औपनिवेशिक नीति का हिस्सा बताया।

    रूस के लिए काम करने वाले दो संदिग्ध जर्मनी में गिरफ्तार

    जर्मन-रूसी मूल के दो लोगों को जर्मनी में गिरफ्तार किया गया है। इन पर रूस की ओर से सैन्य तोड़फोड़ की साजिश रचने का आरोप है, जिसमें अमेरिकी सुविधाएं भी शामिल हैं। इसे यूक्रेन के सैन्य समर्थन को कमजोर करने की साजिश के रूप में देखा जा रहा।

    ये भी पढ़ें: Azerbaijan: रूसी शांति सेना ने अजरबैजान के नागोर्नो-काराबाख से शुरू की वापसी, हजारों सैनिकों की हुई थी तैनाती