Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine War: पुतिन को लगा झटका, यूक्रेन ने रूस से छीन लाइमैन के लाजिस्टिक्स हब पर दोबारा पाया नियंत्रण

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 03 Oct 2022 07:55 AM (IST)

    Russia Ukraine War रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए यह बड़ा झटका उस समय लगा जब यूक्रेन ने लाजिस्टिक हब को वापिस पाया। रूस के लिए यह क्षेत्र जमीनी संपर्क बनाने के लिए बहुत ही अहम केंद्र था।

    Hero Image
    रूसी सेना को पीछे धकेल रहा यूक्रेन।

    कीव, एजेंसी। रूस-यूक्रेन में युद्ध हर रोज नए घटनाक्रम को जन्म दे रहा है। रूस द्वारा तेज किए गए हमलों के बाद अब यूक्रेन ने भी जवाबी हमले तेज कर दिए है। इस बीच यूक्रेन ने रविवार को लाइमैन के पूर्वी लॉजिस्टिक्स हब पर पूर्ण नियंत्रण पाने का दावा किया। रूस से जंग में कुछ हफ्तों से पिछड़ रहे यूक्रेन के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए यह बड़ा झटका उस समय लगा जब यूक्रेन ने लाजिस्टिक हब को वापिस पाया। रूस के लिए यह क्षेत्र जमीनी संपर्क बनाने के लिए बहुत ही अहम केंद्र था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइमैन के साथ अन्य क्षेत्र भी कराए मुक्त

    नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग के अनुसार शहर पर लहराते यूक्रेन के झंडे यह दर्शाते हैं कि यूक्रेन, रूसी सेना को हटाने में सक्षम है और उसने दिखाया कि यूक्रेन के उन्नत पश्चिमी हथियारों की तैनाती पुतिन की सेना पर भारी पड़ रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि देश के सैनिकों की सफलता लाइमैन पर फिर से कब्जा करने तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना ने खेरसोन क्षेत्र के अरखानहेल्स्के और मायरोलीयूबिवका बस्तियों को भी मुक्त करा लिया है।

    रूसी सेना लाइमैन से हटी

    यूक्रेन की इंटरफैक्स एजेंसी ने बताया कि यूक्रेन की सेना ने डोनेस्क क्षेत्र के एक छोटे से गांव टॉर्स्के पर फिर से कब्जा कर लिया, जो अब मुक्त हुए लाइमैन से लगभग 15 किलोमीटर (9 मील) पूर्व में है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा था कि वह घेराबंदी के खतरे को भांपते हुए लाइमैन क्षेत्र से सैनिकों को वापस बुला रहा है।

    रूसी सेना ने मिसाइल डिपो को नष्ट किया

    बता दें कि रूसी सेना ने खार्किव, जापोरिज्जिया, मायकोलाइव और डोनेस्क के यूक्रेनी क्षेत्रों में सात तोपखाने और मिसाइल डिपो को नष्ट कर दिया था। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के रूसी कब्जे वाले जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के महानिदेशक का अपहरण रूसी आतंक का परिणाम है। जेलेंस्की ने अपने रात के वीडियो संबोधन में कहा, "यह रूसी आतंकवाद के स्पष्ट कृत्य का एक और उदाहरण है, जिसके लिए लोगों को लगातार सजा भुगतनी होगी।"