Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine War: राष्ट्रपति पद छोड़ने को तैयार जेलेंस्की, बोले- 'ये भी कर दूंगा अगर...'

    Russia Ukraine War रूस-यूक्रेन युद्ध पर बड़ा अपडेट आया है। युद्ध खत्म होने की ओर बढ़ता दिख रहा है। अब यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि देश में शांति के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं। जेलेंस्की ने कहा कि मैं इस्तीफा देने को तैयारी हूं लेकिन इसके बदले में यूक्रेन को उत्तरी अटलांटिक संधि गठबंधन (नाटो) की सदस्यता मिलनी चाहिए।

    By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Sun, 23 Feb 2025 11:31 PM (IST)
    Hero Image
    Russia Ukraine War जेलेंस्की का बड़ा बयान सामने आया। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    एएनआई, कीव। रूस-यूक्रेन युद्ध पर बड़ा अपडेट सामने आया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है। जेलेंस्की ने कहा कि देश में शांति के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेलेंस्की ने कहा कि मैं इस्तीफा देने को तैयारी हूं लेकिन इसके बदले में यूक्रेन को उत्तरी अटलांटिक संधि गठबंधन (नाटो) की सदस्यता मिलनी चाहिए। 

    दशकों तक सत्ता में नहीं रहना चाहताः जेलेंस्की

    कीव स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के अध्यक्ष टिमोफी मायलोवानोव ने यूक्रेन में बीबीसी न्यूज के एक सवाल का जवाब देते हुए जेलेंस्की का एक वीडियो साझा किया। जेलेंस्की ने कहा कि उनका ध्यान आज यूक्रेन की सुरक्षा पर है और वे दशकों तक सत्ता में नहीं रहेंगे।

    एक्स बाय मायलोवानोव पर साझा की गई पोस्ट के अनुसार, जेलेंस्की से पूछा गया कि क्या वे शांति के लिए पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। जवाब में जेलेंस्की ने कहा, 

    मैं शांति के लिए पद छोड़ने के लिए तैयार हूं। अगर शांति नहीं है, तो मैं यूक्रेन के लिए नाटो के बदले पद छोड़ने के लिए तैयार हूं। मैं यहां और आज यूक्रेन की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और दशकों तक सत्ता में नहीं रहना चाहता।

    वोलोदिमीर जेलेंस्की युद्ध खत्म करने को तैयार

    इससे पहले 20 फरवरी को वोलोदिमीर जेलेंस्की ने युद्ध के मैदान की स्थिति, यूक्रेन के युद्धबंदियों को वापस कैसे लाया जाए और प्रभावी सुरक्षा गारंटी पर चर्चा करने के लिए कीव में रूस और यूक्रेन के लिए अमेरिकी विशेष राष्ट्रपति दूत कीथ केलॉग से मुलाकात की।

    अमेरिका से रिश्ते बेहतर करना चाहते हैंः जेलेंस्की

    जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मजबूत रिश्ते बनाने की भी बात कही और प्रभावी निवेश के लिए यूक्रेन की तत्परता व्यक्त की। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन ने रूस के साथ युद्ध के दूसरे ही पल से शांति की मांग की है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका और यूक्रेन के बीच मजबूत संबंधों से पूरी दुनिया को फायदा होता है।

    जेलेंस्की ने कहा है कि पिछले हफ्ते में रूस ने यूक्रेन पर 1,150 ड्रोन, 1,400 गाइडेड एरियल बम और विभिन्न तरह की 35 मिसाइलें दागी हैं। इनसे बचाव के लिए जेलेंस्की ने देश के एयर डिफेंस सिस्टम और मदद के लिए सहयोगी देशों का आभार जताया है। युद्ध के तीन वर्ष पूरे होने पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए अपने सैनिकों की प्रशंसा की है।