Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 देश मिलकर मजबूत करेंगे यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्‍टम, रूसी हमले से हुआ है इंफ्रास्ट्रक्‍चर को भारी नुकसान

    By AgencyEdited By: Arun kumar Singh
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 08:45 PM (IST)

    सोमवार के हमले के बाद जर्मनी ने पूर्व में किए चार एयर डिफेंस सिस्टम देने के वादे में से पहला सिस्टम यूक्रेन के लिए रवाना कर दिया है। अमेरिका ने यूक्रेन को एनएएसएएमएस एयर डिफेंस सिस्टम देने की प्रक्रिया तेज करने का वादा किया है।

    Hero Image
    जर्मनी ने पहला सिस्टम यूक्रेन के लिए रवाना कर दिया है।

     ब्रसेल्स, रायटर। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में 50 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली (Air Defence System ) को मजबूत करने के लिए आवश्यक निर्णय लेंगे। बुधवार को यह जमावड़ा नाटो की दो दिवसीय बैठक से इतर होगा, जिसमें सदस्य देशों के रक्षा मंत्री यूक्रेन युद्ध की ताजा स्थिति पर विचार किया जा रहा है। ये बैठकें सोमवार को रूस के यूक्रेन पर भीषण हमले के मद्देनजर आयोजित की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे दिन भी यूक्रेनी शहरों पर हवाई हमलों से सावधान करने वाले बजते रहे सायरन

    सोमवार के हमले में रूस ने कुछ ही घंटों के भीतर यूक्रेन दस शहरों पर 100 से ज्यादा क्रूज मिसाइलें दागी थीं, जिनसे 26 लोगों की मौत हुई और दर्जनों लोग घायल हुए। रूसी हमले से यूक्रेन के आधारभूत ढांचे को भी भारी नुकसान हुआ है। इन बैठकों में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की द्वारा सहयोगी देशों से अतिरिक्त सैन्य मदद और एयर डिफेंस सिस्टम की मांग पर भी विचार होगा। यह बैठक यूक्रेन पर हवाई हमले के मंडरा रहे खतरे के बीच हो रही है। बुधवार को तीसरे दिन कीव सहित अन्य यूक्रेनी शहरों पर हवाई हमलों से सावधान करने वाले सायरन रह-रहकर बजते रहे और भयभीत लोग भागकर बंकरों में छिपते रहे।

    जर्मनी ने एयर डिफेंस सिस्टम भेजा, अमेरिका तेज करेगा आपूर्ति

    सोमवार के हमले के बाद जर्मनी ने पूर्व में किए चार एयर डिफेंस सिस्टम देने के वादे में से पहला सिस्टम यूक्रेन के लिए रवाना कर दिया है। अमेरिका ने यूक्रेन को एनएएसएएमएस एयर डिफेंस सिस्टम देने की प्रक्रिया तेज करने का वादा किया है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन युद्ध के परिणामों के गलत आकलन के शिकार हैं। बावजूद इसके उन्हें नहीं लगता कि पुतिन यूक्रेन में परमाणु हथियार के इस्तेमाल का आदेश देंगे। नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) के महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग ने कहा है कि रूस का ताजा हवाई हमला युद्ध में हार के पैदा हुए भय का परिणाम है। जमीनी लड़ाई में रूसी सेनाएं लगातार पीछे हट रही हैं, उससे रूस को हार का भय सता रहा है।

    जपोरीजिया पर लगातार हमले, 70 मरे

    युद्ध के मैदान में रूसी सेना के कुछ और ठिकाने गंवाने की खबर है। यूक्रेनी सेना के अनुसार डेनिप्रो नदी के किनारे रूसी कब्जे वाले बेरिस्लाव शहर के बाहरी इलाकों पर उसने लड़ाई के बाद कब्जा कर लिया है। रूसी कब्जे वाले खेरसान और मेलिटोपोल में तेज धमाकों की आवाज सुनी गई हैं। यूक्रेन के कब्जे वाले जपोरीजिया शहर पर बीती रात भी मिसाइल हमले हुए। हमले में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा, लेकिन हताहतों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। इस शहर पर कब्जे के लिए रूसी सेना लगातार हमले कर रही है। केवल अक्टूबर के हमलों में यहां पर 70 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से ज्यादातर नागरिक हैं।

    इसे भी पढ़ें: परमाणु हमले से बचाव के लिए बंकरों में रह रहे हैं यूक्रेन के लोग, बांटी जा रहीं आयोडीन की गोलियां

    इसे भी पढ़ें: NATO vs Russia: क्‍या रूसी मिसाइलों को रोकने में सफल हो पाएंगे Iron Dome, चर्चा में इजरायली डिफेंस सिस्‍टम