Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा सुविधाओं और रक्षा संयंत्रों को बनाया निशाना, मिसाइल हमले में दो लोगों की मौत

    रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा सुविधाओं (Energy Facilities) और एक विशाल राकेट बूस्टर फैक्ट्री (Rocket Booster Factory) को कई मिसाइल हमलों में उड़ा दिया। यूक्रेन के अधिकारियों ने रूस के इस हमले को आतंकवाद के रूप में निंदा की है।

    By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Thu, 17 Nov 2022 06:13 PM (IST)
    Hero Image
    रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा सुविधाओं और रक्षा संयंत्रों को बनाया निशाना। फोटो- रायटर्स।

    कीव, रायटर्स। रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा सुविधाओं (Energy Facilities) और एक विशाल राकेट बूस्टर फैक्ट्री (Rocket Booster Factory) को कई मिसाइल हमलों में उड़ा दिया। यूक्रेन के अधिकारियों ने रूस के इस हमले को आतंकवाद के रूप में निंदा की है। ओडेसा के दक्षिणी बंदरगाह, राजधानी कीव, केंद्रीय शहर निप्रो और जापोरिज्जिया के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र सहित देश के कई हिस्सों में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। अधिकारियों ने बताया कि रूसी हमले में दो लोगों की मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी यूक्रेन में गैस उत्पादन सुविधाओं को बनाया गया निशाना

    यूक्रेन के पीएम डेनिस शमीहाल (Denys Shmyhal) ने बताया कि रूस ने निप्रो में विशाल Pivdenmash Defence Plant को निशाना बनाया है। हालांकि इस हमले में कितना नुकशान हुआ है उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी। राज्य ऊर्जा कंपनी Naftogaz ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में गैस उत्पादन सुविधाओं को निशाना बनाया गया है। मिसाइल हमले में गैस उत्पादन सुविधाओं को बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त पहुंचा है। राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने इस हमले की वीडियो जारी किया है। 

    पूरे इलाके की मुक्ति के लिए तैयारी की जरूरत

    यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर लिखा, 'एक शांतिपूर्ण शहर और लोगों की सामान्य जीवन जीने की इच्छा को आतंकवादी राज्य वास्तव में यूक्रेन के लोगों को जितना संभव हो सके उतना दर्द और पीड़ा देना चाहता है।' उन्होंने आगे कहा कि यह फर्क नहीं पड़ता है कि आतंकवादी क्या चाहते हैं, वह क्या हासिल करना चाहते हैं, हमें इस सर्दी से गुजरना होगा और आगे के लिए अभी से और अधिक मजबूत होना होगा। हमें अपने पूरे इलाके की मुक्ति के लिए अभी से भी अधिक तैयार होने की जरूरत है। 

    हमले में कई लोग घायल

    रूस द्वारा किए गए इस मिसाइल हमले में निप्रो में कम से कम 15 लोग घायल हो गए, जबकि उत्तरपूर्वी शहर खार्किव में तीन लोग और ओडेसा में कम से कम एक व्यक्ति घायल हो गया है। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी यूक्रेन के कुछ हिस्सों में भीषण लड़ाई जारी है। मालूम हो कि Melitopol के मेयर ने कहा है कि उनके दक्षिणपूर्वी शहर के कुछ हिस्सों में गर्मी नहीं है। यूक्रेन के कुछ अन्य क्षेत्र पहले से ही ऊर्जा बचाने के लिए ब्लैकआउट संकट से जूझ रहा है।

    यह भी पढ़ें- पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने से सख्‍त हुआ संयुक्‍त राष्‍ट्र, कहा- खतरनाक मोड़ पर जा रही है जंग

    यह भी पढ़ें- UN में भारत ने जताई रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर चिंता, कहा- हम तनाव कम करने के सभी प्रयासों का करेंगे समर्थन