Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine War: परमाणु संयंत्र पर हमले को रोकने के लिए रूस के पास 'कोई रेड लाइन' नहीं- यूक्रेन

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 11 Jul 2023 10:45 AM (IST)

    यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री का कहना है कि दक्षिणी यूक्रेन में एक बांध के विनाशकारी पतन ने कीव को चिंतित कर दिया है कि रूस दहशत फैलाने और फ्रंटलाइन पर यूक्रेनी प्रगति को दबाने के लिए ज़ापोरीज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला कर सकता है। ज़ेलेंस्की ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि रूसी सेना ने बिजली संयंत्रों के ऊपर विस्फोटक जैसी वस्तुएं रखकर हमला करने की कोशिश की थी।

    Hero Image
    परमाणु संयंत्र पर हमले को रोकने के लिए रूस के पास 'कोई रेड लाइन' नहीं

    कीव, एजेंसी। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री ने सोमवार को कहा कि दक्षिणी यूक्रेन में एक बांध के विनाशकारी पतन ने कीव को चिंतित कर दिया है कि रूस दहशत फैलाने और अग्रिम पंक्ति में यूक्रेन की बढ़त को दबाने के लिए ज़ापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र पर हमला कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरमन हालुशचेंको ने कहा कि खेरसॉन क्षेत्र में रूसी नियंत्रण के दौरान बांध का विनाश साबित करता है कि मॉस्को के लिए "कोई रेड लाइन नहीं है"। यूक्रेन के नेतृत्व ने हाल के हफ्तों में झूठे झंडे वाले ऑपरेशन (false flag operation) में परमाणु संयंत्र पर हमला करने की कथित रूसी चाल पर चिंता जताई है।

    व्लादिमीर ज़ेलेंस्की ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि रूसी सेना ने बिजली संयंत्रों के ऊपर "विस्फोटक जैसी वस्तुएं" रखकर हमले का अनुकरण किया था। उनके मुताबिक खुफिया रिपोर्ट का हवाला दिया गया।

    एसोसिएटेड प्रेस द्वारा प्राप्त ड्रोन और उपग्रह चित्रों में संयंत्र की चौथी बिजली इकाई की छत पर अज्ञात सफेद वस्तुएं दिखाई दीं, लेकिन यूक्रेनी नेता अब तक और सबूत देने में असमर्थ रहे हैं।