Russia Ukraine War: अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल पर भड़का रूस, कीव पर दागीं ताबड़तोड़ मिसाइलें
Russia Ukraine War यू्क्रेन की ओर से युद्ध में अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल के जवाब में रूस ने अपना हमला तेज कर दिया है। पुतिन की सेना ने शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पर एक के बाद एक कई मिसाइलें दागीं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रूस ने हमले में हाइपरसोनिक मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया। हमले के कारण कई जगह आग भी भड़क गई।

एपी, कीव। यूक्रेन की ओर से अमेरिका निर्मित हथियारों के इस्तेमाल के बाद से रूस ने हमला और तेज कर दिया है। रूस ने शुक्रवार तड़के कीव पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इसकी चपेट में आकर एक की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए।
शुक्रवार तड़के कीव में तीन जोरदार विस्फोटें सुनाई दीं। यूक्रेनी वायु सेना ने कहा कि छोटी दूरी वाली पांच इस्कंदर बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई थीं। रॉयटर्स ने कहा है कि हमले में हाइपरसोनिक किंजल मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया गया।
मिसाइल के मलबे से लगी आग
हमले के कारण 630 आवासीय भवनों, 16 चिकित्सा सुविधाओं और 30 स्कूलों और किंडरगार्टन की हीटिंग सुविधा ठप हो गई है। मिसाइल के मलबे के गिरने से आग लग गई। वायुसेना ने कहा कि हमने नागरिकों से बैलिस्टिक हमले की चेतावनी पर तुरंत प्रतिक्रिया करने के लिए कहा है, क्योंकि सुरक्षित स्थल खोजने के लिए बहुत कम समय होता है।
यूक्रेनी हमले के जवाब में दागी मिसाइल
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दो दिन पहले उसके रोस्तोव क्षेत्र में किए गए यूक्रेनी हमले के जवाब में यह मिसाइल हमला बोला गया। हमले में छह अमेरिकी निर्मित आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (एटीएसीएमएस) मिसाइलों और ब्रिटेन की ओर से दी गई चार स्टार्म शैडो एयर-लांच मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था। उस दिन यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने रूसी बुनियादी ढांचे पर हमला करने के अपने अभियान के तहत रोस्तोव तेल रिफाइनरी को निशाना बनाया था।
(इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।