Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Ukraine War: एक बार फिर भीषण हमलों से दहला यूक्रेन, रूसी सेना ने रातभर दागे मिसाइल और ड्रोन

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 31 Mar 2024 12:11 PM (IST)

    Russia Ukraine War रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर रूस ने यूक्रेन पर जबरदस्त हमला किया है। युद्ध के बीच रूस ने यूक्रेन के क्षेत्रों को निशाना बनाया है। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार रूस ने यूक्रेन पर रात भर 16 मिसाइल दागे हैं। इसके अलावा 11 ड्रोन हमले भी किए हैं।

    Hero Image
    Russia Ukraine War: भीषण हमलों से दहला यूक्रेन, रूसी सेना ने रातभर दागे मिसाइल और ड्रोन (फाइल फोटो)

    रायटर, कीव। युद्ध के बीच रूस ने एक बार फिर यूक्रेन के क्षेत्रों को निशाना बनाया है। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, रूस ने यूक्रेन पर रात भर 16 मिसाइल दागे हैं। इसके अलावा 11 ड्रोन हमले भी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस ने यूक्रेन पर दागे मिसाइल और ड्रोन

    यूक्रेन की वायु सेना ने एक बयान में कहा कि रूस ने रातभर 16 मिसाइलें और 11 ड्रोन हमले किए हैं। टेलीग्राम पर एक बयान में वायु सेना ने कहा कि यूक्रेन ने नौ ड्रोन और नौ मिसाइलों को मार गिराया है। हालांकि, बाकी मिसाइलों और ड्रोन किस जगह गिरे हैं। उन लक्ष्यों की पहचान नहीं हो पाई है।

    रूस के हवाई हमलों में हुआ इजाफा

    जानकारी के अनुसार, बीते एक सप्ताह के दौरान रूस के हवाई हमले की संख्या में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच साल 2022 की शुरुआत में जंग छिड़ी थी। साल 2024 शुरू होने के बाद भी दोनों देशों के बीच युद्ध नहीं थम पाया है।

    यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: अब और भीषण होगा युद्ध? इजरायल ने मांगी अमेरिका से मदद, बाइडन सरकार मुहैया कराएगा ये खतरनाक हथियार

    यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: नेतन्याहू पर बढ़ा इस्तीफे का दबाव, बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर तेल अवीव में प्रदर्शन; 16 लोग गिरफ्तार

    comedy show banner